Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहने के कारण पिछले 5 दिन से उसमें फंसे 8 लोगों को बचाने में शामिल विशेषज्ञों की एक टीम सुरंग के अंतिम छोर तक पहुंचकर वहां से लौटने में कामयाब रही. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सुरंग में कीचड़ और मलबे के कारण कई टीम अब तक सुरंग के अंतिम छोर से 50 मीटर पहले तक पहुंच पाईं थीं.
#WATCH | नागरकुरनूल, तेलंगाना | SLBC सुरंग घटना | वीडियो श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। pic.twitter.com/e6kadO31dU
सुरंग के अंतिम बिंदुओं तक पहुंचा बचाव दल
नगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव गायकवाड़ ने बताया, ”राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और रैट मानइनर्स सहित 20 सदस्यों की एक टीम (सुरंग) के अंतिम बिंदुओं तक पहुंचने में सक्षम रही. वहां बहुत मलबा था. वहां कैसे पहुंचा जाए, इस पर वे काम कर रहे हैं. एक दिन पहले वे 40 मीटर तक (सुरंग के अंत से पहले) पहुंचने में सक्षम रहे थे. कल वे इसके (40 मीटर के) पार पहुंच गए.”
गायकवाड़ ने कहा कि टीम ने स्थान पर खोज की लेकिन कल रात कुछ भी नहीं मिला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम ने नमूने एकत्र किए हैं लेकिन उसने मिट्टी की ताकत और अन्य पर अपनी रिपोर्ट अभी प्रस्तुत नहीं की है.
रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी
सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, जीएसआई और अन्य एजेंसियों के शीर्ष विशेषज्ञ एसएलबीसी सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहे हुए हिस्से में गाद और पानी के निरंतर प्रवाह के बीच जान के जोखिम के बावजूद लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं. बुधवार को बचाव कार्य जारी रहने की संभावना है.
सुरंग में लगातार की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई
सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित किया और विशेषज्ञों का हवाला देते हुए इसे दुनिया में या कम से कम भारत में सबसे जटिल एवं कठिन सुरंग बचाव अभियान बताया क्योंकि एसएलबीसी सुरंग में केवल एक प्रवेश या निकास मार्ग है. मंत्री ने कहा था कि फंसे हुए व्यक्तियों के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया है, हालांकि पंप की मदद से सुरंग में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है. SLBC सुरंग के एक निर्माणाधीण खंड का हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद परियोजना पर काम करने वाले 8 कर्मी सुरंग में फंस गए.
VIDEO | Nagarkurnool SLBC Tunnel Collapse: Rescue operation still underway at the incident site to rescue eight trapped workers.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ptWxAlL7M3