Tuesday, July 15, 2025
Homeताजा खबरTelangana Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे लोगों के बचाव अभियान में शामिल...

Telangana Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे लोगों के बचाव अभियान में शामिल हुआ रेलवे, जानें रेस्क्यू से जुड़ा ताजा अपडेट

Telangana Tunnel Rescue Update: तेलंगाना के नगरकुरनूल में सुरंग ढहने से फंसे 8 लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। अब दक्षिण मध्य रेलवे भी इस अभियान में शामिल हो गया है और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए हैं।

Telangana Tunnel Rescue Update: तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड का आंशिक हिस्सा ढहने के बाद पिछले 6 दिनों से सुरंग में फंसे 8 लोगों को निकालने के अभियान में जुटी बचाव टीम में अब दक्षिण मध्य रेलवे भी शामिल हो गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे ने बचाव अभियान के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं.

रेस्क्यू में दक्षिण मध्य रेलवे की मांगी मदद

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए. श्रीधर ने बताया कि रेलवे के पास प्लाज्मा कटर और ब्रोको कटिंग मशीन जैसे उपकरणों का उपयोग करके भारी धातुओं को काटने की विशेषज्ञता है. उन्होंने बताया कि नगरकुरनूल के जिलाधिकारी ने बचाव कार्यों में बाधा डाल रहे लोहे और स्टील के मलबे को हटाकर बचाव अभियान में दक्षिण मध्य रेलवे की मदद मांगी है.”

SCR ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 2 टीमों को किया तैनात

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए. श्रीधर ने कहा कि SCR ने मदद मांगे जाने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और बचाव अभियान में धातु काटने के विशेषज्ञों की दो टीम को तैनात किया. डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर एस. मुरली के नेतृत्व में पहला बैच घटना स्थल पर पहुंच गया है और आवश्यक कार्य शुरू कर दिए गए हैं. इसमें एक वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर, 13 वेल्डर और सिकंदराबाद के दो तकनीशियन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कल रात पहली टीम की मदद के लिए विशेषज्ञों का दूसरा बैच भी घटना स्थल पर पहुंच गया.

धातु काटने और मलबा साफ करने की प्रक्रिया लगातार जारी

इस बीच, नगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव गायकवाड़ ने कहा कि धातु काटने और मलबा साफ करने की प्रक्रिया लगातार जारी है. उन्होंने कहा, ”एक टीम सुबह 7 बजे सुरंग में गई. कल सुबह से ही मलबा साफ करने का काम जारी है. पानी निकालने का काम भी जारी है.”

टनल के अंदर फंसी टीबीएम को गैस कटर से काटकर निकाला जाएगा.

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि बचाव और राहत अभियान जोरों पर है और यह अभियान दो दिनों में पूरा हो जाएगा. मंत्री ने बुधवार को कहा था कि अंदर फंसी टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) को गैस कटर का इस्तेमाल करके टुकड़ों में काटकर निकाला जाएगा. इसके बाद सेना, नौसेना, ‘रैट माइनर्स’और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम अपनी सुरक्षा से समझौता किए बिना लापता 8 लोगों को बचाने के लिए एक और गंभीर प्रयास करेगी.

SLBC सुरंग परियोजना पर काम कर रहे 8 कर्मचारी 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद फंस गए थे. फंसे हुए लोगों की पहचान मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), श्री निवास (उत्तर प्रदेश), सनी सिंह (जम्मू कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू (सभी झारखंड से) के रूप में हुई है. 8 में से दो इंजीनियर हैं, दो ऑपरेटर हैं और बाकी 4 झारखंड के मजदूर हैं. दो इंजीनियर और चार मजदूर एसएलबीसी सुरंग परियोजना का ठेका पाने वाली जयप्रकाश एसोसिएट्स के कर्मचारी हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular