Friday, October 31, 2025
HomePush NotificationTelangana Mohammad Azharuddin: पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ली मंत्री पद की...

Telangana Mohammad Azharuddin: पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ली मंत्री पद की शपथ, रेवंत रेड्डी कैबिनेट में हुए शामिल

Telangana Mohammad Azharuddin: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Telangana Mohammad Azharuddin: कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण नेताओं की उपस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को शपथ दिलाई.

अजहरुद्दीन के शामिल होने से मंत्रिमंडल में कुल सदस्यों की संख्या 16 हो गई है, जबकि 2 और जगह खाली हैं. विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार, तेलंगाना में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं.

अजहरुद्दीन को इस वजह से मंत्रिमंडल में किया शामिल

पूर्व क्रिकेटर को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना एक अहम कदम माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी जुबली हिल्स उपचुनाव में पूरी ताकत से लड़ रही है, जहां 1 लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. इस साल जून में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव जरूरी हो गया है.

अजहरुद्दीन को MLC के रूप में किया था नामित

अगस्त के अंतिम सप्ताह में तेलंगाना सरकार ने राज्यपाल कोटे से अजहरुद्दीन को विधान परिषद सदस्य (MLC) के रूप में नामित किया था. हालांकि, राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने अभी तक इसे मंजूरी नहीं दी है. बता दें कि अजहरुद्दीन ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: Supreme Court on Stray Dogs: ‘अदालत के आदेश के प्रति कोई सम्मान नहीं’, आवारा कुत्तों के मामले किस मांग पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा-‘आने दीजिए हम निपट लेंगे’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular