Thursday, October 23, 2025
HomeBiharBihar Chunav: तेजस्वी यादव होंगे इंडिया गठबंधन का CM फेस, मुकेश सहनी...

Bihar Chunav: तेजस्वी यादव होंगे इंडिया गठबंधन का CM फेस, मुकेश सहनी समेत होंगे 2 डिप्टी सीएम

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ ने बड़ा ऐलान किया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है।

Bihar INDIA Alliance CM Face: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. विपक्षी गठबंधन के सभी सहयोगी दलों की उपस्थिति में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि यह निर्णय उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सहमति से लिया गया है.

इंडिया गठबंधन की सरकार में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री

गहलोत ने यह भी बताया कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी एक उपमुख्यमंत्री होंगे. सहनी के साथ पिछड़े वर्ग से आने वाले एक अन्य नेता को भी उपमुख्यमंत्री पद दिया जाएगा.

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा, “तेजस्वी की परछाई (छाया) भी अगर गलत काम करेगी तो उसको भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा, ये संकल्प है। एक नया बिहार बनाने का काम हम करेंगे।”

ये भी पढ़ें: PM Modi ASEAN Summit: पीएम मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली होंगे शामिल, जानें आखिर प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा रहे मलेशिया ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular