Vote Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. रविवार को यात्रा अररिया पहुंच गई है. इस दौरान राहुल-तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान आरजेडी नेता ने लोजपा के नेता चिराग पासवान को जल्द से जल्द शादी करने की सलाह दी है.
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को दी जल्दी शादी की सलाह
तेजस्वी यादव ने कहा- चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं. मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।” तभी तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह बात मुझ पर भी लागू होती है.’ इस टिप्पणी को सुन वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे.
#WATCH | अररिया, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं। हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं… मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।"… pic.twitter.com/jvt6xrYC9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
हमारे बीच एक बहुत अच्छी साझेदारी बनी है : राहुल गांधी
अररिया में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारे बीच एक बहुत अच्छी साझेदारी बनी है, हम सभी दल एक साथ काम कर रहे हैं, कोई तनाव नहीं है, आपसी सम्मान है, वैचारिक रूप से हम एकजुट हैं, राजनीतिक रूप से हम एकजुट हैं, बहुत अच्छे परिणाम होंगे लेकिन वोट चोरी को रोकना होगा.”
चुनाव आयोग अब गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है : तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, बल्कि गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है। राहुल गांधी और हम सभी लोकतंत्र, वोट के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) पर निकले हैं। हम ज़मीनी स्तर पर यात्रा कर चुके हैं और एक बात साफ़ है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है…”
#WATCH | अररिया, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, बल्कि गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है। राहुल गांधी और हम सभी लोकतंत्र, वोट के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) पर निकले हैं। हम ज़मीनी स्तर पर यात्रा कर चुके हैं… pic.twitter.com/q8dSzI7gjK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
क़ानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में क़ानून लेकर आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई या मुक़दमा न हो सके. आप समझ सकते हैं कि वो क़ानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं, अब बात जनता तक पहुंच गई है और जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी।”
#WATCH | अररिया, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में क़ानून लेकर आए ताकि उन पर… pic.twitter.com/mtgdSTi5nd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
ये भी पढ़ें: Stray Dogs : वाकई…ऐसा कलियुग आएगा, सोचा नहीं था