Sunday, August 24, 2025
HomeBiharTejashwi Yadav ने चिराग पासवान को दी जल्दी शादी करने की सलाह,...

Tejashwi Yadav ने चिराग पासवान को दी जल्दी शादी करने की सलाह, तो हंस कर राहुल गांधी ने कही ये बात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Vote Adhikar Yatra: बिहार में जारी ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोजपा नेता चिराग पासवान को सलाह देते हुए कहा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द शादी कर लेनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “यह बात मुझ पर भी लागू होती है।” उनकी यह टिप्पणी सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े।

Vote Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. रविवार को यात्रा अररिया पहुंच गई है. इस दौरान राहुल-तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान आरजेडी नेता ने लोजपा के नेता चिराग पासवान को जल्द से जल्द शादी करने की सलाह दी है.

तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को दी जल्दी शादी की सलाह

तेजस्वी यादव ने कहा- चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं. मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।” तभी तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह बात मुझ पर भी लागू होती है.’ इस टिप्पणी को सुन वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे.

हमारे बीच एक बहुत अच्छी साझेदारी बनी है : राहुल गांधी

अररिया में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारे बीच एक बहुत अच्छी साझेदारी बनी है, हम सभी दल एक साथ काम कर रहे हैं, कोई तनाव नहीं है, आपसी सम्मान है, वैचारिक रूप से हम एकजुट हैं, राजनीतिक रूप से हम एकजुट हैं, बहुत अच्छे परिणाम होंगे लेकिन वोट चोरी को रोकना होगा.”

चुनाव आयोग अब गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है : तेजस्वी

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, बल्कि गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है। राहुल गांधी और हम सभी लोकतंत्र, वोट के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) पर निकले हैं। हम ज़मीनी स्तर पर यात्रा कर चुके हैं और एक बात साफ़ है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है…”

क़ानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में क़ानून लेकर आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई या मुक़दमा न हो सके. आप समझ सकते हैं कि वो क़ानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं, अब बात जनता तक पहुंच गई है और जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी।”

ये भी पढ़ें: Stray Dogs : वाकई…ऐसा कलियुग आएगा, सोचा नहीं था

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular