Monday, October 27, 2025
HomeBiharBihar Election 2025 : तेज प्रताप यादव ने बोला तेजस्वी पर हमला,...

Bihar Election 2025 : तेज प्रताप यादव ने बोला तेजस्वी पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालू परिवार में फिर मतभेद सामने आए हैं। महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी, न कि कोई व्यक्ति। उन्होंने तेजस्वी की घोषणाओं को दिखावटी बताया और कहा कि जनता अब वादों नहीं, काम से नेताओं को परखेगी। तेज प्रताप ने महुआ में विकास कार्यों की कमी पर भी सवाल उठाए।

Bihar Election 2025 : पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू परिवार के भीतर खींचतान खुलकर सामने आई है। महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। तेज प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा और कौन नहीं, यह फैसला बिहार की जनता करेगी, न कि कोई व्यक्ति। उन्होंने तेजस्वी यादव की हालिया घोषणाओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जनता अब केवल वादों से नहीं, काम से नेताओं को परखेगी। तेज प्रताप के इस बयान ने चुनावी माहौल में सियासी गर्मी बढ़ा दी है और आरजेडी खेमे में अंदरूनी मतभेदों की चर्चाओं को और तेज कर दिया है।

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम कौन बनेगा, ये जनता पर निर्भर : तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव अपनी राजनैतिक कर्मभूमि महुआ में बाइक पर चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि महुआ में रोड नहीं बना है। स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। तेज प्रताप ने कहा, “जिस तरह हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाने का काम किया। इसी तरह वे यहां सड़कों का निर्माण कराएंगे।

जनता से किया गया वादा पूरा करेंगे। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया और कहा, जनता परेशान है। युवाओं को रोजगार चाहिए। यहां मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम कौन बनेगा, ये जनता पर निर्भर करता है। जिसके पास पावर होगी, जनशक्ति जिसे मिलेगी, वह मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने राजद के निवर्तमान विधायक और प्रत्याशी पर भी हमला बोला।

तेज प्रताप ने कहा, “महुआ में कोई काम नहीं किया। विधायक ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव फर्जी लोगों को ही टिकट दे रहे हैं। तेजस्वी यादव की घोषणा पर उन्होंने कहा, “घोषणाएं हर कोई करता है। जनता से वादा कर देना अलग है, लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद लोभ आ जाएगा। इसलिए जनता से वादा करें तो उन पर खरा उतरें। घोषणाओं को पूरा करने की तेज प्रताप यादव की क्षमता है और इसका उदाहरण महुआ में बना मेडिकल कॉलेज है।

महुआ से अगर जीते हैं तो क्या माता-पिता से आशीर्वाद लेने जाएंगे? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “मां-बाप का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है और महुआ की जनता का भी आशीर्वाद हमारे साथ है।”

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular