Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में कंपनी ने लॉन्च कर दिया है.यह फोन पिछले काफी समय से चर्चा में था. Tecno Pova 6 Pro 5G में 6000 mAH की बैटरी दी गई है जो 70 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. टेक्नो ने इस फोन को भारत में 2 स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में उतारा है.
कंपनी ने इस फोन को 2 कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ये हैंडसेट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. वहीं इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. इसे दो कलर ग्रीन और ग्रे में Amazon से खरीद सकते हैं. फोन की सेल 4 अप्रैल से शुरू होगी.ग्राहक बैंक कार्ड के साथ फोन पर 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं.इसके अलावा इस फोन के साथ कंपनी 4,999 रुपये का Tecno S2 स्पीकर फ्री में दे रही है.
मिलेंगे ये खास फीचर्स
टेक्नो का यह स्मार्टफोन 12GB तक RAM के साथ आता है, जिसे 12GB और एक्सटेंड किया जा सकता है.फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है.साथ ही, इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड किया जा सकता है.फोन गर्म न हो सके इसके लिए कंपनी ने इसमें बड़ा कूलिंग एरिया दिया गया है.साथ ही, यह गेमिंग के लिए 4D वाइब्रेशन सेंस से लैस है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Tecno Pova 6 Pro 5G के बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 0.08MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिलती है। Dolby Atmos वाले स्टीरियो स्पीकर्स के अलावा इस फोन की 6000mAh बैटरी को 70W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. IP53 रेटिंग वाले फोन में IR रिमोट कंट्रोल मिल जाता है.