नई दिल्ली, अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.राइजिंग सन फिल्म्स’ और ‘किनो वर्क्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का नाम ‘आई वांट टू टॉक’होगा. इसके निर्देशक शूजित सरकार हैं.फिल्म अब 22 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी,जबकि पहले यह 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी.
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म के नाम की घोषणा की और लिखा, ”हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसे बातें करना पसंद है. यह एक ऐसे ही व्यक्ति की कहानी है जो हमेशा जीवन के उज्ज्वल पहलू को देखता है. भले ही जीवन में उसके सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए.”
अभिषेक आखिरी बार 2023 में घूमर फिल्म में आए थे नजर
बता दें कि बच्चन आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे. वहीं कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए सरकार ने आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ‘सरदार उधम’ का निर्देशन किया था. अभिषेक मुख्य भूमिका में हैं, फिल्म में अहिल्या बामरू, जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी, पियरले डे और क्रिस्टिन गोडार्ड नजर आएंगे.
कैसा है फिल्म का टीजर ?
टीजर की शुरुआत अभिषेक बच्चन के वॉयसओवर से होती है.जिसमें वह कहते हैं “मुझे सिर्फ बात करना पसंद नहीं है. मैं बात करने के लिए जीता हूं. जिंदा होने में और मरने में बस यही एक बात का अंतर दिखाई देता है. जिंदा लोग बोल पाते हैं और मरे हुए लोग बोल नहीं पाते.” टीजर का आखिर में फिल्म का शीर्षक सामने आता है.