Friday, January 30, 2026
HomePush Notificationटीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, टी20 सीरीज...

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले भगवान से लिया आशीर्वाद

Team India Padmanabhaswamy Temple Visit: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। शुक्रवार सुबह पारंपरिक परिधान में पहुंचे खिलाड़ियों में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल थे।

Team India Padmanabhaswamy Temple Visit: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें और टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कम से कम सात सदस्यों ने शुक्रवार को सुबह श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. टीम इंडिया के खिलाड़ी 29 जनवरी को तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे और शुक्रवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर मंदिर गए.

पारंपरिक परिधान में पहुंचे खिलाड़ी

सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ी मंदिर के लिए पारंपरिक परिधान में पहुंचे. इस समूह में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और बल्लेबाज रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती शामिल थे. इसके अलावा गेंदबाज कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई तथा फील्डिंग कोच टी दिलीप भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे.

सीरीज के अंतिम मैच से पहले भगवान से लिया आशीर्वाद

निर्णायक मुकाबले से पहले प्रार्थना करने के लिए टीम के सदस्य मंदिर में 30 मिनट तक रहे. बता दें कि समृद्ध इतिहास और अलंकृत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर दक्षिण भारत के सबसे पूजनीय हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शनिवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Gwalior Road Accident: ग्वालियर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular