Gautam Gambhir Death Threat: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है. एक पुलिस सूत्र ने गुरुवार जानकारी देते हुए कहा कि गंभीर को 2 धमकी भरे मेल मिले, जिसके संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.’गंभीर ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की भी मांग की है.
Former BJP MP and current head coach of the Indian cricket team, Gautam Gambhir, received a death threat from 'ISIS Kashmir'. On Wednesday, he approached the Delhi Police, filing a formal complaint for an FIR and seeking measures to safeguard his family’s security: Office of… pic.twitter.com/MEG26UIwFh
— ANI (@ANI) April 24, 2025
ईमेल के माध्यम से दी गई धमकी
सूत्र के अनुसार गंभीर को यह दोनों धमकी भरे ई-मेल एक संदिग्ध जीमेल खाते से 22 अप्रैल को मिले. इसी दिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, जिनको गोली मार दी गई थी. हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली.
गंभीर को पहले से ही मिली हुई दिल्ली पुलिस की सुरक्षा
पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा कि हमें गौतम गंभीर से जुड़ी एक ईमेल आईडी पर कथित रूप से धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बारे में सूचित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा-‘गौतम गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं और हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं.”
गौतम गंभीर को पहले भी मिल चुकी धमकी
वहीं आपको यहां ये भी बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब गौतम गंभीर को घमकी दी गई है. इससे पहले 2022 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.