Thursday, April 24, 2025
HomePush NotificationGautam Gambhir Death Threat: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को मिली...

Gautam Gambhir Death Threat: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, ‘ISIS कश्मीर’ ने भेजा ईमेल

Gautam Gambhir Death Threat: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को 'ISIS कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर ने इस संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।

Gautam Gambhir Death Threat: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है. एक पुलिस सूत्र ने गुरुवार जानकारी देते हुए कहा कि गंभीर को 2 धमकी भरे मेल मिले, जिसके संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.’गंभीर ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की भी मांग की है.

ईमेल के माध्यम से दी गई धमकी

सूत्र के अनुसार गंभीर को यह दोनों धमकी भरे ई-मेल एक संदिग्ध जीमेल खाते से 22 अप्रैल को मिले. इसी दिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, जिनको गोली मार दी गई थी. हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली.

गंभीर को पहले से ही मिली हुई दिल्ली पुलिस की सुरक्षा

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा कि हमें गौतम गंभीर से जुड़ी एक ईमेल आईडी पर कथित रूप से धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बारे में सूचित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा-‘गौतम गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं और हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं.”

गौतम गंभीर को पहले भी मिल चुकी धमकी

वहीं आपको यहां ये भी बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब गौतम गंभीर को घमकी दी गई है. इससे पहले 2022 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: Indus Waters Treaty: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर लगाई रोक, जानें इस कदम का क्या हो सकता है असर ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments