Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरTaylor Swift के कॉन्सर्ट में हमले की साजिश नाकाम, 2 संदिग्ध गिरफ्तार,...

Taylor Swift के कॉन्सर्ट में हमले की साजिश नाकाम, 2 संदिग्ध गिरफ्तार, ISIS से जुड़े हैं तार, आयोजकों ने कैंसिल किए शोज

वियना, अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट के इस हफ्ते होने वाले 3 संगीत समारोह को हमले की साजिश का पता चलने के बाद रद्द कर दिया गया है और इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय में जन सुरक्षा निदेशक फ्रांज रुफ ने बताया कि 19 वर्षीय मुख्य संदिग्ध के घर से रासायनिक पदार्थ और तकनीकी उपकरण मिले हैं.

हमले की साजिश नाकाम, 2 गिरफ्तार

सरकारी प्रसारक ‘ओआरएफ’ के ‘ओई1’ कार्यक्रम में रुफ ने गुरुवार को कहा कि जांचकर्ता संदिग्ध के घर से जब्त किए गए सबूतों का मूल्यांकन कर रहे हैं.रुफ ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले 19 वर्षीय युवक ने इस्लामिक स्टेट समूह के मौजूदा सरगना के प्रति निष्ठा की शपथ इंटरनेट अकाउंट पर अपलोड की थी.हमले की साजिश में दूसरे 17 वर्षीय किशोर को स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया है.

संदिग्ध के घर से मिली ISIS और अलकायदा से जुड़ी सामग्री

गृह मंत्री गेरहार्ड कार्नर ने कहा कि अधिकारियों को दूसरे संदिग्ध के घर से इस्लामिक स्टेट समूह और अल-कायदा की सामग्री मिली.उन्होंने कहा कि हमले की साजिश को लेकर कोई और संदिग्ध वांछित नहीं है.कार्नर ने गुरुवार को कहा,” स्थिति गंभीर थी और है, लेकिन साथ ही हम कह सकते हैं कि त्रासदी को टाल दिया गया है.”इससे पहले ऑस्ट्रिया के कई मीडिया संस्थानों ने गुरुवार को बताया कि अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है-जिसकी पुलिस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की थी.

दोनों आरोपी स्टेडियम के बाहर करना चाहते थे हमला

ऑस्ट्रिया के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दूसरा संदिग्ध 17 वर्षीय ऑस्ट्रिया का नागरिक है, जो तुर्किये और क्रोएशियाई मूल का है. उसे उस स्टेडियम के पास से विशेष पुलिस बलों ने गिरफ्तार किया जहां इस सप्ताह संगीत कार्यक्रम होने वाले थे.ऑस्ट्रियाई सुरक्षा अधिकारियों ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपी स्टेडियम के बाहर हमला करना चाहते थे, तथा चाकू या स्वनिर्मित विस्फोटकों का उपयोग करके अधिक से अधिक लोगों को मारना चाहते थे.

मुख्य संदिग्ध इस्लामिक स्टेट से जुड़ा कट्टरपंथी

उन्होंने वियना में एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि मुख्य संदिग्ध, उत्तरी मैसेडोनिया मूल का 19 वर्षीय ऑस्ट्रियाई नागरिक है और उसने हमले करने के लिए साजिश रचने का आरोप कबूल कर लिया है.उन्होंने कहा कि वह इस्लामिक स्टेट से जुड़ा कट्टरपंथी है और सोचता है कि काफिरों को मारना सही है.”दूसरे संदिग्ध को कुछ दिन पहले ही एक कंपनी ने काम पर रखा था जो संगीत समारोहों के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सेवाएं प्रदान करती है.जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्हें उसके घर से इस्लामिक स्टेट समूह और अल कायदा से संबंधित व्यापक सामग्री मिली है.

कार्यक्रम रद्द होने से फैंस को झटका

बहरहाल स्विफ्ट के 3 कार्यक्रमों के वैश्विक तौर पर टिकट बिक चुके थे तथा कार्यक्रम के रद्द होने से उनके दुनिया भर में फैले प्रशंसकों को झटका लगा, क्योंकि कई तो हजारों यूरो खर्च करके ऑस्ट्रिया पहुंचे थे.‘एराज़ टूर’ के कार्यक्रम गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अर्न्स्ट हैप्पल स्टेडियम में होने थे.ऑस्ट्रिया के ‘वाइस चांसलर’ वेरनर कोगलेर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कार्यक्रम रद्द होने से स्विफ्ट के मायूस प्रशंसकों से माफी मांगी है.

10 दिन में टिकटों धनराशि लौटाई जाएगी

कार्यक्रम आयोजक ‘बाराकुडा म्यूज़िक’ ने बुधवार देर रात ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा, ”हमारे पास सभी की सुरक्षा के लिए 3 निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.” इसने स्टेडियम पर एक हमले की साजिश की सरकारी अधिकारियों द्वारा पुष्टि का हवाला दिया.‘बाराकुडा म्यूज़िक’ ने कहा कि 10 कार्य दिवस में सभी टिकटों की धनराशि लौटा दी जाएगी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments