Tata Sierra: टाटा मोटर्स ने अपनी आईकॉनिक SUV टाटा सिएरा के प्रोडक्शन रेडी वर्जन से पर्दा उठा दिया है. यह शानदार SUV 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है. इसकी अनुमानित कीमत 10-11 लाख(एक्स शोरुम) से शुरू होगी. नई सिएरा का डिजाइन 1990 के दशक के मूल मॉडल से प्रेरित है. इसमें दोनों तरफ बोल्ड सिएरा बैजिंग, आगे की तरफ एक कनेक्टेड एलईडी लाइट बार, एक टेक्सचर्ड ग्रिल डिजाइन और मेन एलईडी हेडलैंप्स सामने नीचे की तरफ दिए गए हैं. इसके दमदार लुक को और निखारने के लिए स्किड प्लेट और 2 फॉग लैंप आगे के बंपर में खूबसूरती से लगे हैं.
Not the replica of the past. A representation of its soul.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 15, 2025
Sierra is not just a car designed in the honour of its predecessor but as a bridge between heritage and the future.#Sierra #TataSierra #TheLegendReturns#TataMotorsPassengerVehicles #TataEV #MoveWithMeaning pic.twitter.com/pU6QYfZeCs
पुरानी झलक के साथ मॉर्डन लुक
नई सिएरा के साइड में अपनी विशिष्ट अल्पाइन विंडो से प्रेरित डिजाइन के साथ अपनी विशिष्ट पहचान बरकरार रखती है, जो इसके मूल मॉडल की याद दिलाता है. हालांकि टाटा ने इसे आधुनिक युग के लिए नए सिरे से डिजाइन किया है. जिसमें पूरे शीशे वाले हिस्से की बजाय आंशिक रूप से काले रंग का बी पिलर और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रुफ का इस्तेमाल किया गया है.
It's Sierra Brand Day 💫
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 14, 2025
Stay tuned to know more. 15.11.25.#Sierra #TataSierra #TheLegendReturns#TataMotorsPassengerVehicles #TataEV #MoveWithMeaning pic.twitter.com/qbkmInIV5B
टाटा सिएरा की खासियत
इसके आलावा अन्य विशेषताओं की बात की जाए तो इसमें ब्लैक आउट ओआरवीएम और सी पिलर, फ्लश डोर हैंडल, 19 इंच डुअल टो एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, व्हील आर्च और दरवाजों के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, स्किड प्लेट्स शामिल हैं.
टाटा सिएरा का इंटीरियर
टाटा सिएरा के कैबिन की बात की जाए तो इसमें काले और भूरे रंग की थीम है. इसके डैशबोर्ड में तीन डिस्प्ले देखने को मिलते हैं. एक ड्राइवर के लिए और 2 इंफोटेनमेंट के लिए, जिससे कंटेंट को आसानी से शेयर किया जा सकता है. इसमें टाटा कर्व जैसा ही चार स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें इल्यूमिनेटेड लोगो और टच सेंसिटिव कंट्रोल्स है.
They say a legend never belongs to one time.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 8, 2025
It lives, it returns, it redefines its era.
Sierra did in ’91.
And now again.
Tata Sierra – First look. The legend returns.
25.11.25.
Register Interest: https://t.co/agWNovoyzx#Sierra #TataSierra #TheLegendReturns pic.twitter.com/LcdzDB17R3
फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स
इसके मेन फीचर्स में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, रियर विंडो सनशेड, हवादार अहसास के लिए सी पिलर तक फैला एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. इसके अलावा हर सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3 पॉइंट सीटबेल्ट हैं. साथ ही एक जेबीएल 12 स्पीकर सिस्टम, जिसे डॉल्बी एटमॉस और सोनिक शाफ्ट साउंडबार के साथ जोड़ा गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS,ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं.
If interiors could perform. This would be the stage.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 5, 2025
It’s not just a cabin. It’s your space.
Sonic, horizon view, effortlessly intelligent.
Welcome the new look and sound of smart.
Sierra. The legend returns.
25.11.25.
Register interest: https://t.co/agWNovoyzx pic.twitter.com/OVUrzZj0R4
टाटा सिएरा का इंजन
टाटा सिएरा में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो करीब 160-170 बीएचपी और 250-280 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है, और मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. इस SUV में एक नया 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी होगा, इसके अलावा SUV में 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा जो 118 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.
From where it all began the first time.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 10, 2025
To where it all begins again.
Sierra. The legend returns.
25.11.25.
Register Interest: https://t.co/agWNovoyzx
Music: original composition by @kingkalmi_ #Sierra #TataSierra #TheLegendReturns pic.twitter.com/jBonqyGLf3




