Thursday, January 8, 2026
HomePush NotificationPunch Facelift: शानदार फीचर्स, दमदार लुक के साथ खलबली मचाने आ रही...

Punch Facelift: शानदार फीचर्स, दमदार लुक के साथ खलबली मचाने आ रही है नई पंच फेसलिफ्ट, जानें इंजन, फीचर्स समेत तमाम डिटेल्स

Punch Facelift: टाटा मोटर्स ने 13 जनवरी 2023 को ऑफिशियल लॉन्च से पहले Punch Facelift के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। आइए आपको इस माइक्रो SUV में किए गए बदलावों और फीचर्स के बार में बताते हैं ।

Punch Facelift: टाटा ने पंच फेसलिफ्ट के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसके आंतरिक और बाहरी डिजाइन से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही नई Punch Facelift में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी भी शेयर की है. टाटा पंच का डिजाइन काफी हद तक Punch ev और टाटा की नई SUV से प्रेरित नजर आता है. कंपनी ने कार के डिजाइन से लेकर फीचर्स में कई बदलाव किए हैं. इसमें एक महत्वपूर्ण मैकेनिकल अपग्रेड भी शामिल है. जिसमें एक शक्तिशाली इंजन विकल्प Turbo Petrol जोड़ा गया है. आइए आपको कार के इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन और फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Punch Facelift का Exterior

नई टाटा पंच की तस्वीरों को देखें तो पता चलता है कि कार के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी ने इस Micro SUV में एक पतली ग्रिल और पूरी तरह नया बंपर दिया है. बंपर पर भारी ब्लैक क्लैडिंग के साथ इंटीग्रेटेड एयर इंटेक और सिल्वर स्किड प्लेट इसे और शानदार बनाती है. सबसे बड़ा बदलाव जो दिखता है वो है वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट्स का है. जो कहीं ना कहीं Puch ev की याद दिलाता है. कार में 16 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार में नीले रंग का एक नया शेड भी पेश किया गया है. इस माइक्रो एसयूवी में पीछे की तरह नया डिजाइन किया गया टेल गेट दिया गया है. जिसमें काले ट्रिम एलिमेंट के भीतर लगे कनेक्टेड LED टेल लैंप दिए गए हैं. एक नया बंपर दिया गया है जो बाहरी अपडेट को पूरा करता है.

Punch Facelift का Interior

टाटा पंच फेसलिफ्ट के कैबिन में भी कई बदलाव किए गए हैं. हालांकि डैशबोर्ड का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है. कार में दो स्पोक वाला इल्यूमिनेटेड टाटा के लोगों वाला स्टीयरिंग दिया गया है. एयर कंडीशनिंग के कंट्रोल को टच पैनल में बदल दिया गया है. बड़ी टचस्क्रीन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस Android auto और एप्पल कारप्ले , USB सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट, रियर एसी वेंट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रीयर डी फॉगर, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं.

Punch Facelift Safety features

Punch Facelift के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो कार में 6 एयरबैग, इंलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Punch Facelift Engine

पंच फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव 1.2 लीटर Turbo Petrol Engine के साथ पेश किया है. जो 118 बीएचपी की पावर और 170 एनएम की टॉर्क जनरेट करेगा. इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. यह नया इंजन विकल्प मौजूदा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और CNG वेरिएंट पहले की तरह ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Kashmir में कड़ाके की ठंड, अधिकतर इलाकों में तापमान शून्य से नीचे, माइनस 10.1 डिग्री के साथ ये स्थान रहा सबसे ठंडा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular