Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोमोबाइलTATA पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी देशभर में बनाएगी ईवी चार्जिंग स्टेशन,कंपनी ने शेल...

TATA पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी देशभर में बनाएगी ईवी चार्जिंग स्टेशन,कंपनी ने शेल इंडिया से किया करार

नई दिल्ली,टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) ने देशभर में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए शेल इंडिया मार्केट्स के साथ समझौता किया है.टाटा मोटर्स की इकाई टीईपीएम ने गुरुवार को बयान में कहा कि इस गठजोड़ के तहत शेल के व्यापक ईंधन स्टेशन नेटवर्क और भारतीय सड़कों पर टाटा की 1.4 लाख से ईवी से प्राप्त आंकड़ों का लाभ उठाया जाएगा. इससे यह तय किया जाएगा कि किन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की जरूरत है.

टीपीईएम के मुख्य रणनीति अधिकारी बालाजे राजन ने कहा, “इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य मौजूदा चार्जिंग ढांचे को विकसित करना है. यह देश में ईवी को मुख्यधारा में अपनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर जब ग्राहक आधार का विस्तार जारी है.”

शेल इंडिया मार्केट्स के निदेशक संजय वर्के ने कहा कि कंपनी सुविधा, सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूलता को प्राथमिकता देने वाले एकीकृत समाधान पेश करके ईवी चार्जिंग अनुभव को परिभाषित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments