नयी दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नया करने पर विचार कर रही है. टाटा ने टियर-दो और टियर-तीन शहरों में बिक्री बुनियादी ढांचे को विस्तार करेगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इन स्थानों से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-2024 की पहली तिमाही में लगभग 19,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए है. कंपनी आगे चलकर अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए एक अलग बिक्री बुनियादी ढांचे की स्थापना पर विचार कर रही है.
TATA मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने विश्लेषकों के साथ एक बातचीत में कहा कि ईवी की मांग अब देश के शीर्ष 20 शहरों से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ”अब इसकी मांग देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ रही है यह एक अच्छा संकेत है कि यहां से ईवी की बिक्री किस तरह बढ़ेगी।” चंद्रा ने कहा कि टियागो ईवी की पेशकश के साथ अब इसक बाजार में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि टियागो ईवी की 49 प्रतिशत से अधिक बिक्री अब शीर्ष 20 शहरों के अलावा अन्य शहरों से हो रही है. चंद्रा ने कहा, ”इसलिए, हमने उन छोटे शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार शुरू किया है। इन शहरों में विस्तार करने के साथ ही हम सेवा क्षमता का निर्माण भी कर रहे हैं. साथ ही उन सर्विस स्टेशनों के लिए इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ईवी शोरूम को मौजूदा बिक्री आउटलेट से अलग करने पर विचार कर सकती है.