Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी हैरियर EV को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने कार के प्रोडक्शन रेड वर्जन को पूरी तरह से पेश किया है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी में इस मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया था. हालांकि उस समय इस कार को एक शोपीस की तरह दिखाया गया था. लेकिन इस बार ऑटोमेकर ने टेस्ट ट्रैक पर Harrier EV कार की क्षमताओं का प्रदर्शन किया. आइए आपको बताते हैं कार के डिजाइन, इंटीरियर, फीचर्स और इंजन के बारे में.
Graceful? Yes. Powerful? Absolutely.
— TATA.ev (@Tataev) March 12, 2025
Watch as Harrier.ev turns the tarmac into a stage🎶⚡#TATAev #EVDay #MoveWithMeaning pic.twitter.com/LhYzHHEClV
टाटा हैरियर EV का डिजाइन
टाटा हैरियर EV का डिजाइन इसके ICE समकक्षों के समान ही है. हालांकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल, DRL के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, एयरोडायनामिक एलॉय व्हील और आईसी इंजन वाले सिबलिंग की तुलना में सूक्ष्म रूप से फिर से तैयार किए गए एलईडी टेल लैंप शामिल होंगे. कार के रियर बंपर के डिजाइन को सामने वाले हिस्से में पाए जाने वाले समान वर्टिकल स्लैट ट्रीटमेंट के साथ बदल दिया गया है.
टाटा हैरियर सेफ्टी फीचर्स
हैरियर EV के अंदर का डिजाइन इसके ICE वर्जन से काफी मिलता-जुलता है. EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, TPMS और ADAS सूट जैसे फीचर देखने को मिल सकते हैं.
इन कारों से होगा मुकाबला
टाटा हैरियर EV में ऑल व्हील ड्राइव क्षमताएं होंगी और इसकी रेंज 500 किमी से अधिक होने का अनुमान है. लॉन्च होने के बाद हैरियर ईवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी, मारुति सुजुकी ई विटारा से होगा. इस कार में बड़ा अपडेट मल्टी लिंक रियर सस्पेंशन है. जिससे राइड क्वालिटी और हैडलिंग डाइनमिक्स में सुधान होने की उम्मीद है.