Tata Curv और Curv EV भारत में लॉन्च हो चुके हैं. जिनकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख (एक्स शोरुम ) है। इन दोनों को मिलाकर टाटा मोटर्स के लाइनअप में वर्तमान में 7 डार्क एडिशन मॉडल हैं. जिनमें टाटा नेक्सन डार्क एडिशन, टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन, टाटा हैरियर डार्क एडिशन, टाटा सफारी डार्क एडिशन और टाटा अल्ट्रोज डार्क एडिशन शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि टाटा कर्व और कर्व ईवी डार्क एडिशन में क्या खास है।
बाहरी डिजाइन
डार्क एडिशन वेरिएंट में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इनमें से किसी भी कूपे एसयूवी में कोई परफॉर्मेंस बदलाव नहीं किया गया है. टाटा कर्व और कर्व ईवी डार्क एडिशन दोनों कार्बन ब्लैक कलर स्कीम में आते हैं. जो ब्लैक आउट फ्रंट और रियर बंपर, अनूठी बैजिंग और एयरो इंसर्ट वाले 18 इंच कस्टम डार्क एलॉय व्हील्स की बदौलत इसे एक बेहतरीन लुक देते हैं. डार्क एडिशन में दोनों फ्रंट फेंडर पर #DARK बैजिंग भी होगी, जिससे यह पता चलता है कि ये डार्क एडिशन अलग या विशेष मॉडल है.
कैबिन का डिजाइन
कैबिन के अंदर भी ऑल ब्लैक थीम दी गई है. जबकि इंटीरियर का समग्र डिजाइन नियमित कर्व और कर्व ईवी से लिया गया है. कैबिन को ब्लैक लेदरेट में ट्रिम किया गया है और हेडरेस्ट पर #DARK लेटरिंग उभरी हुई है. डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और डोर ट्रिम्स को पियानो ब्लैक ट्रिम और ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग के साथ ब्लैक कलर में पेंट किया गया है.
विशेषताएं
डार्क एडिशन में मौजूद फीचर्स उनके स्टैंडर्ड वर्जन जैसे ही हैं. टाटा कर्व और कर्व ईवी डार्क एडिशन में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.30 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन , 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट- रो सीटें हैं. पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी दिया गया है.
इंजन और परफॉरमेंस
टाटा कर्व डार्क एडिशन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. हाइपरियन GDi टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp की पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. जबकि क्रियोजेट डीजल इंजन 116 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सात स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जा सकता है.
कर्व ईवी डार्क एडिशन में 55 kWh बैटरी पैक के साथ एम्पावर्ड +A फॉर्म दिया गया है. यह 165 bhp और 215 Nm टॉर्क के साथ एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम चलाता है, और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 502 किलोमीटर बताई गई है.
कीमत और वेरिएंट
टाटा कर्व डार्क एडिशन अपने मानक मॉडल से 32000 रुपए ज्यादा कीमत पर आता है. Accomplished S ट्रिम में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए कीमत 16.49 लाख (एक्स शोरुम) से शुरू होती है. रेंज टॉपिंग कर्व डार्क एडिशन 1.5 लीटर डीजन यूनिट द्वारा संचालित है जिसमें 7 स्पीड DSG है जिसकी कीमत 19.52 लाख (एक्स शोरुम) है. टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन Empowered +A ट्रिम में 22.24 लाख (एक्स शोरुम) में पेश करती है.