नई दिल्ली, हुंडई, मारुति के बाद अब टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाड़ियों कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. घरेलू वाहन मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.
कीमतें बढ़ाने के पीछे बताई ये वजह
कंपनी ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह मूल्य वृद्धि मॉडल और उनके संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी.
कई कार कंपनियां कर चुकी कीमतें बढ़ाने का ऐलान
गौरतलब है कि इसके पहले मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर सहित कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं लक्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.