Tata Altroz Facelift: टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में बहुप्रतीक्षित अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। जिसे संभवत: 22 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस प्रीमियम हैचबैक में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, और यह इसे अपने सेगमेंट में अधिक लोकप्रिय कार बनाने में मदद करेगा. लॉन्च होने पर इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई i20 जैसे प्रतिद्वंदियों से होगा.
Premium in every detail. Comfort in every inch.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) May 12, 2025
The All New ALTROZ – Arriving soon!
Visit https://t.co/1eCmxChJlq to register your interest today!#AllNewAltroz #AllNewTataAltroz #FeelSpecialWithAllNewAltroz #FeelSpecialWithNewAltroz #FeelSpecialWithAltroz #TataAltroz pic.twitter.com/DVCEsZH5BP

टाटा मोटर्स पिछले कुछ समय से अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को टीजर इमेज के जरिए टीज कर रही है, जिससे कार के बाहरी हिस्से के साथ-साथ केबिन के अंदर किए गए बदलावों का पता चलता है. आइए बात करते हैं टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के डिजाइन, फीचर्स, इंजन, कीमत के बारे में.

Tata Altroz Facelift: एक्सटीरियर
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के पूरे फ्रंट फेसिया को नया रूप दिया है, जो बहुत ज्यादा आधुनिक और फ्यूचरिस्टिक दिखता है. इसमें एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक ट्विन-पॉड एलईडी लाइट्स दिए गए हैं. कार में एक नया फ्रंट बंपर भी है जो एलईडी फॉग लाइट्स को होल्ड करता है और इसे हेरियर,सफारी और पंच के डिजाइन के साथ संरेखित करता है.

नई अल्ट्रोज में नए डिजाइन किए गए ड्रैग कट अलॉय व्हील्स और फ्लश टाइप डोर हैंडल्स सेट देखने को मिल सकते हैं. एलईडी टेललाइट्स को जोड़ने वाली एक एलईडी पट्टी होगी. और इसमें नया डिजाइन किया गया बंपर भी दिया गया है.

Tata Altroz Facelift: इंटीरियर
टाटा मोटर्स की नई अल्ट्रोज के इंटीरियर की बात करें तो अल्ट्रोज को बिल्कुल नया लेआउट दिया गया है, जिसमें अब 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट गेज क्लस्टर भी मिलता है. इसके अलावा, अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के केबिन में सिंगल पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है. सेफ्टी की बात करें तो इसमें 360 कैमरा, 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं.

Tata Altroz Facelift: इंजन
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में भी आउटगोइंग मॉडल के समान इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प ही मिलने की उम्मीद है. इसे 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. रेसर वर्जन के 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी बरकरार रखा जाएगा, साथ ही 1.2 लीटर iCNG विकल्प भी देखने को मिल सकता है.
Just a glimpse is all it takes to turn heads and illuminate your world infinitely.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) May 2, 2025
Something special is coming your way.
Visit https://t.co/HyER3OSDi5 to register your interest! #AllNewAltroz #AllNewTataAltroz #TataAltroz2025 #NewAltroz2025 #TataAltroz pic.twitter.com/Wby2y2BcqW
