Wednesday, December 25, 2024
HomeT20 World CupENG Vs WI,T20 World Cup : सुपर 8 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज...

ENG Vs WI,T20 World Cup : सुपर 8 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया,फिल सॉल्ट ने खेली 87 रन की आक्रामक पारी

ग्रोस आइलेट , फिल सॉल्ट के 47 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से गत चैम्पियन इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के अपने पहले मैच में सह मेजबान वेस्टइंडीज को गुरुवार को 8 विकेट से हराया.अफगानिस्तान को आखिरी ग्रुप मैच में हराने वाली वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 4 विकेट पर 180 रन बनाए लेकिन जवाब में इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप 2 के मैच में 17.3 ओवर में ही 2 विकेट पर 181 रन बना लिए.सॉल्ट ने अपनी आक्रामक पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंद में नाबाद 48 रन जोड़े जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने की किफायती गेंदबाजी

इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी जीत का श्रेय जाता है जिन्होंने 51 डॉट गेंदे डाली.जोफ्रा आर्चर ने 34 रन देकर और आदिल रशीद ने 21 रन देकर 1-1 विकेट लिया और किफायती गेंदबाजी की.

फिल सॉल्ट ने जीवनदान का उठाया फायदा

साल्ट को 7 के स्कोर पर निकोलस पूरन ने जीवनदान दिया जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया.उन्होंने बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद में 97 रन की साझेदारी की.दोनों के बीच के ओवरों में मेजबान स्पिन आक्रमण का बखूबी सामना किया.धीमी शुरूआत के बाद इंग्लैंड ने दूसरे ओवर में खुलकर खेलना शुरू किया जब कप्तान जोस बटलर ने रोमारियो शेपर्ड को दो चौके लगाये । वहीं साल्ट ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल को छक्का जड़ा.दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन तक पहुंचाया.

ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने मेजबान को पहली सफलता दिलाई जब बटलर 108 . 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली उनकी गेंद पर चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए.इसके बाद हालांकि साल्ट और बेयरस्टो ने टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया.

वेस्टइंडीज की शानदार रही शुरुआत

इससे पहले वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही जब ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पांचवें ओवर तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे.किंग को सैम कुरेन की गेंद बाजू में लगी और चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से जाना पड़ा.शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन इसके बाद क्रीज पर आए और उन्होंने चार्ल्स के साथ पावरप्ले में 54 रन तक स्कोर पहुंचाया.पूरन ने आठवें ओवर में मार्क वुडको छक्का लगाया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की चार्ल्स ने रशीद को छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में मोईन अली ने उन्हें लॉन्ग ऑन पर हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाया.चार्ल्स ने 34 गेंद में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए.

कप्तान रोवमैन पॉवेल ने ऑफ स्पिनर अली को छक्का लगाया और लियाम लिविंगस्टोन को 5 गेंद में 3 छक्के जड़े.लिविंगस्टोन ने हालांकि अपनी आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया.पॉवेल ने 17 गेंद में 36 रन बनाए.आर्चर ने पूरन (32 गेंद में 36 रन ) को पवेलियन भेजा.शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिरी ओवरों में 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments