T20 World Cup 2026: ICC ने टी20 विश्व कप 2026 के दौरान बांग्लादेश के मैचों का वेन्यू बदलने की मांग को अस्वीकार कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)ने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी. BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग की थी. आईसीसी ने कहा है कि भारत में मैच न खेलने पर बांग्लादेश के अंक गंवाने की चेतावनी भी दी है. हालांकि उनकी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ESPNcrickinfo के मुताबिक, मंगलवार को BCB और ICC की एक ऑनलाइन बैठक हुई. जिसमें BCB द्वारा टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया. ICC की तरफ से साफ कहा गया कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत जाकर मैच खेलने होंगे, अन्यथा उस इन मैचों के अंक गंवाने पड़ सकते हैं.
बांग्लादेश को भारत में कितने मैच खेलने हैं ?
बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2026 में अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 2 बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलना है. वेस्ट इंडीज के बाद, बांग्लादेश 9 फरवरी को इसी मैदान पर इटली से भिड़ेगा और फिर कोलकाता में ही 2022 टी20 विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगा. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद बांग्लादेश मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ खेलने के लिए रवाना होगा. विश्व कप का आगाज 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच से होगा.
BCB ने क्यों उठाई थी मैच शिफ्ट की मांग ?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने T20 विश्व कप के लीग मुकाबलों को भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की थी. और कहा था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देशों पर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं. दरअसल, शाहरुख खान के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को BCCI के फरमान के बाद रिलीज कर दिया था जिन्हें पिछले महीने अबुधाबी में हुई नीलामी में 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था.




