T20 World Cup 2026 Venues: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों की सूची में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को जगह दी है. फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा. एकदिवसीय विश्व कप 2023 का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल भी अहमदाबाद में खेला गया था जो 1 लाख से अधिक दर्शकों की क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. विश्व कप 2023 भारत में 10 स्थलों पर खेला गया था.
बेंगलुरु अंतिम चयनित स्थलों की सूची से बाहर
बेंगलुरु का नाम अंतिम रूप से चयनित स्थलों की सूची में नहीं है क्योंकि जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के IPL विजय समारोह में हुई भगदड़ के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने में विफल रहने के बाद इसे महिला एकदिवसीय विश्व कप की सूची से हटा दिया गया था.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और उसके बाद से वहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है.
T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल अगले हफ्ते हो सकता घोषित
सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) फरवरी-मार्च में होने वाली इस प्रतियोगिता का पूर्ण कार्यक्रम अगले हफ्ते घोषित करेगा. टूर्नामेंट के 7 फरवरी को शुरू होने की संभावना है जबकि फाइनल 8 मार्च को हो सकता है. टी20 विश्व कप का श्रीलंका सह मेजबान होगा जो भारत के साथ इंतजाम के तहत पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू होगा।
श्रीलंका में 3 वेन्य पर होंगे मैच
श्रीलंका में कैंडी और कोलंबो सहित 3 स्थलों पर मुकाबलों का आयोजन होगा. भारत स्वदेश में होने वाले विश्व कप में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा. टीम ने पिछले साल जून में बारबडोस में पिछले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.
अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में होगा. ICC, BCCI और PCB के बीच समझौते के तहत 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बदलाव की बयार या सुशासन पर भरोसा? बिहार में रिकॉर्ड 65% मतदान के बाद बढ़ी सियासी हलचल




