Saturday, December 21, 2024
HomeT20 World CupIND Vs PAK,T20 World Cup : भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान...

IND Vs PAK,T20 World Cup : भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को दी पटखनी, बुमराह और हार्दिक ने की करिश्माइ गेंदबाजी,6 रन से दिलाई जीत

न्यूयॉर्क, ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने ICC टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया.

भारत ने की शानदार गेंदबाजी

भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर 3 विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी.अक्षर पटेल (11 रन पर 1 विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर 1 विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने बनाए सर्वाधिक रन

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) शीर्ष स्कोरर रहे.उनके अलावा हालांकि कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय 14 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारत को जीत दिला दी.

भारत ने बनाए थे 119 रन

भारत इससे पहले नसीम शाह (21 रन पर 3 विकेट) और हारिस राउफ (21 रन पर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गया.मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी (29 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया.

ऋषभ पंत ने बनाए सर्वाधिक रन

भारत की ओर से पंत ने 31 गेंद में 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए.उनके अलावा अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. भारत ने अंतिम 7 विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर गंवाए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments