ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया), ट्रैविस हेड (68) और मार्कस स्टोइनिस (59) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया.स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की.
इंग्लैंड को मिली सुपर 8 में एंट्री
इस जीत के साथ स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया है,वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से ग्रुप बी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा.इस मैच में स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड भी ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 8 में पहुंच गया.
स्कॉटलैंड ने दिया था 181 रन का लक्ष्य
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रेंडन मैकुलेन ने 34 गेंदों में 60 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इसके अलावा कप्तान बेरिंगटन ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए. जॉर्ज मुनसे ने 23 गेंदों में 35 और मेथ्यू क्रॉस ने 11 गेंदों में 18 रन की पारी खेली.इस तरह स्कॉटलैंड ने 5 विकेट पर 180 रन बनाए. और ऑस्ट्रेलिया को 181 का लक्ष्य दिया,ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और एडम जम्पा, नाथन एलिस और एस्टन एगर को 1-1 विकेट मिला.
ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने खेली कमाल की पारी
स्कॉटलैंड के 181 रन का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस रन चेज में ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की पारी खेली. दोनों के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. हेड ने 49 गेंदों पर 68 रन जबकि स्टोइनिस ने 29 गेंदों पर 59 रन बनाए. इनके अलावा टिम डेविड की 14 गेंदों पर खेली 24 रन की नाबाद पारी भी टीम के लिए उपयोगी साबित हुई.