Saturday, May 3, 2025
Homeताजा खबरSharbat Jihad: योग गुरु रामदेव ने हमदर्द के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट...

Sharbat Jihad: योग गुरु रामदेव ने हमदर्द के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट नहीं करने का दिल्ली हाईकोर्ट को दिया आश्वासन

Sharbat Jihad Controversy: योग गुरु रामदेव ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा देकर आश्वासन दिया है कि वह हमदर्द के रूह अफजा के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करेंगे।

High Court On Ramdev : योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दिया कि वह हमदर्द के रूह अफजा के खिलाफ अपनी शरबत जिहाद टिप्पणी के समान कोई अपमानजनक बयान जारी नहीं करेंगे और न ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालेंगे. 1 मई को विवादास्पद ऑनलाइन सामग्री को हटाने का आदेश देने वाले न्यायमूर्ति अमित बंसल ने रामदेव के वकील से आज दिन में हलफनामा दायर करने को कहा. रामदेव की पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने भी इसी तरह का एक शपथपत्र दिया था.

अदालत ने यह आदेश ‘हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया’ द्वारा रामदेव और उनकी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर दायर मुकदमे की सुनवाई के दौरान दिया. हमदर्द ने दावा किया कि पतंजलि के “गुलाब शरबत” का प्रचार करते हुए रामदेव ने आरोप लगाया कि हमदर्द के रूह अफजा से अर्जित धन का उपयोग मदरसों और मस्जिदों के निर्माण में किया गया.

कोर्ट ने रामदेव और पतंजलि से मांगा था हलफनामा

अदालत ने 22 अप्रैल को रामदेव और पतंजलि से एक हलफनामा मांगा था कि वे ‘भविष्य में प्रतिस्पर्धियों के उत्पादों के संबंध में कोई भी बयान, सोशल मीडिया पोस्ट या अपमानजनक वीडियो/विज्ञापन जारी नहीं करेंगे, जो वर्तमान मुकदमे का विषय है.’ अदालत ने कहा कि हमदर्द के रूह अफजा पर रामदेव की शरबत जिहाद संबंधी टिप्पणी को सही नहीं ठहराया जा सकता है और इसने उसकी अंतरात्मा को झकझोर दिया है, जिसके बाद योग गुरु ने आश्वासन दिया कि वह संबंधित वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को तुरंत हटा देंगे।

रामदेव के वकील ने कही निर्देशों का पालन करने की बात

शुक्रवार को हमदर्द के वकील ने कहा कि पहले के आदेश के अनुसार, आपत्तिजनक यूट्यूब वीडियो को हटाने के बजाय, प्रतिवादी ने इसे निजी बना दिया था. दूसरी ओर, रामदेव के वकील ने कहा कि वह अदालत का बहुत सम्मान करते हैं और उसके निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने अदालत से मुकदमे को निस्तारित करने का अनुरोध करते हुए कहा, हमारे पास 24 घंटे हैं, हम अनुपालन करेंगे.” इस पर अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 9 मई निर्धारित की.

आपको बता दें कि जब अदालत ने 1 मई को रामदेव के खिलाफ अवमानना ​​की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी, तो उनके वकील ने आश्वासन दिया कि बाद में प्रकाशित कुछ आपत्तिजनक सामग्री को भी 24 घंटे के भीतर हटा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: PM Modi In Kerala: मोदी के साथ मंच पर शशि थरूर…पीएम मोदी बोले ‘कई लोगों की नींद होगी हराम, जहां मैसेज जाना था चला गया गया’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular