Thursday, May 15, 2025
HomePush NotificationIndia Pak Border: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिला...

India Pak Border: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, BSF और पुलिस ने शुरू की जांच

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से सुरक्षा एजेंसाएं सतर्क हो गई हैं। यह ड्रोन गांव 12ए के एक खेत में गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे ग्रामीणों को मिला। सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ मौके पर पहुंचीं और ड्रोन को जब्त कर लिया गया।

Drone in Anupgarh: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गुरुवार सुबह एक संदिग्ध ड्रोन मिला. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल (BSF) मौके पर पहुंची. संदिग्ध ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. इलाके की जांच की जा रही है. एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।

5 से 7 फीट लंबा है ड्रोन

जानकारी के अनुसार सीमातर्वी गांव, गांव 12ए के एक खेत में सुबह करीब 9:45 बजे ग्रामीणों ने ड्रोन नुमा चीज देखी तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया. अनूपगढ़ के थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और BSF को सूचना दी. संदिग्ध ड्रोन 5 से 7 फीट लंबा था जिसका कैमरा मॉड्यूल टूटा हुआ और अलग था.

ड्रोन की फॉरेंसिक जांच की जाएगी

जांगिड़ ने कहा, ‘संदिग्ध ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. इलाके की खोजबीन की जा रही है. एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है.’ उन्होंने कहा कि ड्रोन को फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा ताकि उसके बारे में पता लगाया जा सके.

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन नुमा चीज मिलना गंभीर मामला

रक्षा सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रणनीतिक महत्व को देखते हुए वहां ड्रोन नुमा चीज मिलना गंभीर है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन सीमा पार से भेजा गया था या फिर यह किसी सैन्य गतिविधि के दौरान भटक गया. उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल पहले से ही ‘अलर्ट’ हैं. सीमा के पास ऐसी वस्तु की मौजूदगी चिंता का विषय है. BSF के जवान और पुलिस इलाके में सतर्कता बरत रहे हैं और तकनीकी मूल्यांकन के बाद ही ड्रोन के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh J&K Visit: ‘पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है’, श्रीनगर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परमाणु हथियार को लेकर उठाया सवाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular