Saturday, December 21, 2024
Homeखेल-हेल्थSushila Meena: कौन है राजस्थान की सुशीला मीना जिसकी गेंदबाजी के कायल...

Sushila Meena: कौन है राजस्थान की सुशीला मीना जिसकी गेंदबाजी के कायल हुए सचिन तेंदुलकर ? तारीफ में कही ये बात, देखें Video

नई दिल्ली, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में गांव की एक बच्ची के शानदार गेंदबाजी एक्शन की तारीफ करके भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से उनकी तुलना की और जहीर भी उसकी तकनीक के कायल हुए बिना नहीं रह सके.

तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

तेंदुलकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो साझा किया जो बायें हाथ से शानदार तेज गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीर के एक्शन की झलक दिखाई दे रही थी. तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया. उन्होंने लिखा, ” शानदार. देखने में मजा आया. सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर. क्या तुम्हे भी लगता है.”जवाब में जहीर ने लिखा, ” बिल्कुल. मैं भी सहमत हूं. इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है. काफी प्रतिभावान लग रही है.

कौन है सुशीला मीना ?

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली 12 वर्ष की सुशीला 5वीं कक्षा की छात्रा है और क्रिकेट की शौकीन है. उनका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदना जहीर की गेंदबाजी शैली की याद दिलाता है.

सुशीला की ट्रेनिंग में मदद के लिए आया प्रस्ताव

तेंदुलकर और जहीर के बीच सोशल मीडिया की इस बातचीत पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और कॉरपोरेट जगत से सुशीला की ट्रेनिंग के लिए मदद का प्रस्ताव भी आया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments