Wednesday, December 25, 2024
HomeT20 World CupT20 World Cup: सूर्यकुमार यादव को मिला एक और अवॉर्ड,जयशाह ने खुद...

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव को मिला एक और अवॉर्ड,जयशाह ने खुद दिया ये इनाम

ब्रिजटाउन,भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने सूर्यकुमार यादव को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार प्रदान किया जिन्होंने खतरनाक डेविड मिलर का शानदार कैच लपका जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुआ.भारतीय क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ चुनने की प्रथा शुरू की थी.उन्होंने भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण की प्रशंसा ‘भेड़ियों के झुंड’ से की जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

”सिर्फ प्रदर्शन नहीं किया बल्कि जीत हासिल की”

दिलीप ने कहा,”हम बड़े मुकाबलों में मौके के अनुसार प्रदर्शन करने की बात करते हैं लेकिन आज हमने सिर्फ प्रदर्शन नहीं किया बल्कि जीत हासिल की.उन्होंने कहा,’हमने पूरे टूर्नामेंट में और आज जो जज्बा, जो एकजुटता और जो लचीलापन दिखाया,वह असाधारण से कम नहीं है.’

”हमने भेड़ियों के झुंड की तरह क्षेत्ररक्षण किया”

दिलीप ने कहा,’हमने भेड़ियों के झुंड की तरह क्षेत्ररक्षण किया.जैसा कि राहुल भाई और रोहित कहते रहते हैं.हर कोई अपनी भूमिका जानता था लेकिन हमने साथ मिलकर हर मौके का फायदा उठाया और कोई कसर नहीं छोड़ी.”

सूर्य कुमार ने लिया बेहतरीन कैच

भारत ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला विश्व कप खिताब जीतने से महरूम कर दिया जिसमें अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच निर्णायक रहा.सूर्यकुमार ने जिस संयम और सही समय पर लिए कैच से बेहतरीन मिसाल पेश की.जब उन्होंने डेविड मिलर का कैच लपका तब दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में महज 16 रन की दरकार थी.

सूर्यकुमार ने यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा,’दिलीप सर, मुझे यह मौका देने और जय (शाह) सर से यह पदक लेने के लिए आपका धन्यवाद.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments