Knife Attack in Suriname: सूरीनाम की राजधानी परामारिबो के बाहरी इलाके में चाकू से किए गए हमले में 5 बच्चों समेत कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि हमले में एक बच्चा और अन्य वयस्क गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका परामारिबो के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
शख्स ने अपने बच्चों समेत पड़ोसियों को उतारा मौत के घाट
अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों में हमलावर के 4 बच्चे और पड़ोसी शामिल हैं जो उनकी सहायता के लिए आए थे. एक पड़ोसी का बच्चा भी मारा गया.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि पीड़ित कई घरों में थे. यह हमला परामारिबो से लगभग 25 किलोमीटर (15 मील) पूर्व में कॉमेविजन जिले के रिचल्यू में हुआ.
पुलिस अधिकारियों पर भी हमले का प्रयास
रविवार को एक बयान में सूरीनाम की पुलिस कोर ने कहा कि संदिग्ध पुरुष ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों पर भी हमला करने का प्रयास किया और गिरफ्तारी के दौरान वह घायल हो गया. हमले के आरोपी व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
राष्ट्रपति ने घटना पर जताया शोक
अपने फेसबुक पेज पर, सूरीनाम की राष्ट्रपति जेनिफर गीर्लिंग्स-साइमन्स ने इस खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमलावर ने अपने बच्चों समेत पड़ोसियों की जान ले ली. राष्ट्रपति ने इस घटना पर शोक जताया. बता दें कि सूरीनाम (पूर्व में डच उपनिवेश रहा) लगभग 600,000 लोगों की आबादी वाला दक्षिण अमेरिका का सबसे छोटा स्वतंत्र राष्ट्र है.




