Monday, September 22, 2025
HomePush NotificationDelhi Riot 2020: उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य की जमानत याचिका...

Delhi Riot 2020: उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई, SC ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों 2020 की कथित साजिश से जुड़े UAPA मामले में आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। अदालत ने नोटिस जारी कर सुनवाई 7 अक्टूबर तक टाल दी।

सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों की कथित साजिश से जुड़े एक मामले में आरोपियों- उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस से सोमवार को जवाब तलब किया. न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया की पीठ ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (UAPA) से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और सुनवाई 7 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी.

सुनवाई शुरू होते ही न्यायमूर्ति कुमार ने स्पष्ट किया कि इस मामले की सुनवाई 19 सितंबर को नहीं हो सकी थी, क्योंकि उनके साथ पीठ में शामिल न्यायमूर्ति मनमोहन इस मामले से खुद को अलग करना चाहते थे. न्यायमूर्ति मनमोहन का कहना था कि एक समय वह वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के चैंबर में उनके सहयोगी हुआ करते थे.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कही ये बात

फातिमा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि याचिकाकर्ता छात्र हैं और 5 साल से ज़्यादा समय से जेल में बंद हैं. जब उन्होंने अंतरिम जमानत अर्जी पर शीर्ष अदालत से नोटिस जारी करने का अनुरोध किया, तो इसने कहा कि वह मुख्य याचिका का अंतिम रूप से निपटारा करेगी.

दिल्ली हाईकोर्ट के 2 सितंबर के आदेश को चुनौती

याचिकाकर्ताओं ने 2 सितंबर के दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें खालिद और इमाम सहित 9 लोगों को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा गया था कि आंदोलन या विरोध प्रदर्शनों की आड़ में नागरिकों द्वारा षड्यंत्रकारी हिंसा की अनुमति नहीं दी जा सकती. खालिद और इमाम के अलावा जिन आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज हुई उनमें फातिमा, हैदर, मोहम्मद सलीम खान, शिफा-उर-रहमान, अतहर खान, अब्दुल खालिद सैफी और शादाब अहमद शामिल हैं.

एक अन्य अभियुक्त, तस्लीम अहमद की जमानत याचिका 2 सितंबर को हाईकोर्ट की एक अन्य पीठ ने खारिज कर दी थी. अदालत ने कहा था कि संविधान नागरिकों को विरोध प्रदर्शन या आंदोलन करने का अधिकार देता है, बशर्ते वे व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और बिना हथियार के हों, और ऐसी कार्रवाई कानून के दायरे में होनी चाहिए.

हाईकोर्ट ने मामले में कही थी ये बात

हाईकोर्ट ने कहा कि यद्यपि, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने और सार्वजनिक सभाओं में भाषण देने का अधिकार अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत संरक्षित है और इसे स्पष्ट रूप से सीमित नहीं किया जा सकता, लेकिन यह अधिकार पूर्ण नहीं है और ‘उचित प्रतिबंधों के अधीन’ है. जमानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा था, ‘यदि विरोध प्रदर्शन के अप्रतिबंधित अधिकार के इस्तेमाल की अनुमति दी जाती है, तो यह संवैधानिक ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा और देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करेगा.’

इन धाराओं में दर्ज किया गया था मामला

बता दें कि खालिद, इमाम और बाकी आरोपियों पर फरवरी 2020 के दंगों के कथित मास्टरमाइंड होने के आरोप में UAPA और तत्कालीन भारतीय दंड संहिता (IPC) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. इन दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से ज़्यादा घायल हुए थे. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. आरोपियों ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है. वे 2020 से जेल में हैं.

ये भी पढ़ें: GST 2.0: लाइफ इंश्योरेंस, मेडिक्लेम पॉलिसी पर GST पूरी तरह से हटा, प्रीमियम में सीधे 18 प्रतिशत की होगी बचत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular