Thursday, August 14, 2025
HomePush NotificationSupreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट...

Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित, कहा-‘रेबीज से बच्चे मर रहे, मुद्दे को सुलझाने की जरूरत’

Supreme Court On Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों के मामले पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि कुत्तों के काटने से ‘रेबीज’ के कारण बच्चों की मौत हो रही है और आवारा कुत्तों के मुद्दे को सुलझाने की जरूरत है, न कि इस पर विवाद करने की ।

Supreme Court On Stray Dogs: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आवारा कुत्तों से संबंधित मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की 3 सदस्यीय पीठ ने दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. सुनवाई के दौरान, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों के कारण बच्चों की मौत हो रही है. इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत है, न कि इस पर विवाद करने की. उन्होंने शीर्ष अदालत से कहा कि कोई भी जानवरों से नफरत नहीं करता. देश में 1 साल में कुत्तों के काटने के 37 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं.

कपिल सिब्बल ने कही ये बात

वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि दिल्ली-NCR में अधिकारियों को आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश देने वाले 11 अगस्त के आदेश पर रोक लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा इस मामले पर गहराई से बहस करने की जरूरत है. कुत्तों को उठाने के बाद किए जाने वाले इंतजाम में समय और इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए, ये सब नहीं है. सरकारों, प्राधिकरणों को नसबंदी, टीकाकरण और इसके बाद उन्हें कहां छोड़ा जाए इसके इंतजाम करने को कहा जाए.

कोर्ट ने 11 अगस्त के आदेश में कही थी ये बात

न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की 2 सदस्यीय पीठ ने 11 अगस्त को दिल्ली-NCR के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे जल्द से जल्द सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को उठाना शुरू करें और उन्हें श्वान आश्रय गृहों में भेजें. पीठ ने अधिकारियों को कुत्तों के लिए तुरंत आश्रय स्थल बनाने और 8 सप्ताह के भीतर इस तरह के बुनियादी ढांचे के निर्माण के बारे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.

आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में रखा जाए: कोर्ट

पीठ ने कहा था कि आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में रखा जाए और उन्हें सड़कों, कॉलोनियों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं छोड़ा जाए. शीर्ष अदालत ने 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में खासकर बच्चों में आवारा कुत्तों के काटने से होने वाले रेबीज के संबंध में 28 जुलाई को स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में सुनवाई करते हुए कई निर्देश जारी किए थे.

ये भी पढ़ें: Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने मचाई तबाही, सतलुज नदी पर बना पुल जलमग्न, सेना ने किन्नौर में फंसे 4 लोगों को किया रेस्क्यू

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular