सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने कोर्ट मास्टर, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के 100 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं. ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Supreme Court Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2024 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
Supreme Court Recruitment 2024: पदों का विवरण
सुप्रीम कोर्ट के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें कोर्ट मास्टर के 31 पद, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 33 पद और पर्सनल असिस्टेंट के 43 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
Supreme Court Recruitment 2024: आयु सीमा
सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती में कोर्ट मास्टर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है . जबकि अन्य पदों के लिए आयु 18 से 30 वर्ष के बीच रखी गई है.
Supreme Court Recruitment 2024: कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC,ST,ESM और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा.
Supreme Court Recruitment 2024: कितना मिलेगा वेतन
सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती में कोर्ट मास्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा. सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रुपए प्रति माह, और पर्सनल असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपए प्रतिमाह के वेतन का भुगतान किया जाएगा.