Friday, July 11, 2025
HomeNational NewsNEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब एक शिफ्ट में...

NEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब एक शिफ्ट में आयोजित होगी नीट पीजी-2025 की परीक्षा

Supreme Court on NEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि NEET PG 2025 परीक्षा अब 15 जून को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहले यह दो शिफ्टों में होनी थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

NEET PG 2025 Exam: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि 15 जून को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) 2025 2 पालियों के बजाय एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए.

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने संबंधित प्राधिकारियों को एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करने और पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पीठ में न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया भी शामिल थे।

पीठ ने फैसला सुनाते हुए कही ये बात

पीठ ने कहा कि दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करने से मनमानी होती है. किसी भी 2 प्रश्नपत्रों के कठिनाई या सरलता का स्तर एक समान नहीं कहा जा सकता.’ पीठ ने यह आदेश नीट-पीजी 2025 परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित कराने की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया.

इसे भी पढ़ें: Miss World 2025 grand finale: हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 ग्रैंड फिनाले के लिए मंच तैयार, किसके सिर सजेगा ताज, कल होगा फैसला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular