Friday, February 21, 2025
Homeताजा खबरSupreme Court: 'गलतफहमी में न रहें कि सीनियर एडवोकेट का नाम लेने...

Supreme Court: ‘गलतफहमी में न रहें कि सीनियर एडवोकेट का नाम लेने पर…’, ऐसे नहीं चलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने वकील को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक वकील को कड़ी फटकार लगाई, जिसने मामले की सुनवाई 4 सप्ताह के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था, यह तर्क देते हुए कि सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे इस पर बहस करेंगे। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और उज्जल भुइयां की पीठ ने स्पष्ट किया कि केवल वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम लेने से स्थगन नहीं दिया जाएगा और इस तरह की गलतफहमी में न रहें।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक वकील द्वारा इस आधार पर मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई कि एक वरिष्ठ वकील इस मामले में बहस करेंगे. न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने उस वकील को फटकार लगाई, जिसने एक वाणिज्यिक विवाद से संबंधित मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया था.

सुनवाई 4 सप्ताह के लिए स्थगित करने का किया था अनुरोध

वकील ने अदालत से मामले को 4 सप्ताह के लिए स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे इस मामले पर बहस करेंगे. वकील ने कहा कि साल्वे विदेश में हैं और लौटने के बाद वह मामले में स्वयं बहस करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

पीठ ने टिप्पणी की, ”क्या आपको लगता है कि अगर आप किसी वरिष्ठ वकील का नाम लेंगे तो हम मामले को स्थगित कर देंगे? वकीलों की यह प्रवृत्ति बंद होनी चाहिए. हम सिर्फ इसलिए मामले को स्थगित नहीं करेंगे क्योंकि आपने किसी वरिष्ठ वकील का नाम लिया है.”

कोर्ट ने अनुरोध स्वीकार कर सुनवाई की स्थगित

जब मामला बाद में सुनवाई के लिए आया तो अदालत ने कहा कि वह इस धारणा को दूर करना चाहती है कि वह वरिष्ठ वकील का नाम लेने पर मामले को स्थगित कर सकती है. बहरहाल, उसने अनुरोध स्वीकार कर लिया और सुनवाई स्थगित कर दी. बता दें कि न्यायालय ने जनवरी में एक वकील को कार में बैठकर अदालत को संबोधित करने के लिए फटकार लगाई थी और कानूनी कार्यवाही की गरिमा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments