मुंबई, जेपी दत्ता की 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है. मेकर्स ने मंगलवार को मूवी की शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की. मूवी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
मेकर्स ने दी बॉर्डर-2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा ” बॉर्डर 2 के लिए कैमरा रोल होना शुरू हो गए हैं. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के नेतृत्व में, सिनेमाई दिग्गज भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा संचालित यह अनुराग सिंह निर्देशित एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का वादा करता है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ,अपने कैलेंडर मार्क कर लीजिए. #बॉर्डर2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!
बॉर्डर मूवी बॉक्स ऑफिस पर रही थी हिट
बता दें कि बार्डर’ फिल्म जून 1997 को रिलीज हुई थी और इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दर्शाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर जमकर हिट रही इस फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर भी थे. इसके अलावा फिल्म में सहायक कलाकारों में कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी की भी अहम भूमिका थी.