Saturday, March 15, 2025
Homeज्ञान विज्ञानSunita Williams की धरती पर वापसी का रास्ता साफ, NASA और SpaceX...

Sunita Williams की धरती पर वापसी का रास्ता साफ, NASA और SpaceX ने लॉन्च किया Crew-10 मिशन, जानें कब तक लौटेंगी

Sunita Williams News: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी का इंतजार अब खत्म होने वाला है. दोनों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स और नासा ने एक विशेष मिशन लॉन्च किया है. बता दें कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं. अब SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फाल्कन-9 रॉकेट शुक्रवार से लॉन्च हुआ. जिससे उनकी वापसी का रास्ता साफ हुआ.

इन चार यात्रियों को भेजा गया स्पेस स्टेशन

नासा के इस मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ISS भेजा गया है. इनमें NASA की ऐनी मैकलेन और निकोल आयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉसमॉस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं. ये चारों एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अन्य 2 की जगह लेंगे.

सुनीता विलियम्स की कब होगी धरती पर वापसी

बताया गया है कि नासा SpaceX का स्पेसक्राफ्ट 15 मार्च को इंटरनेशनल स्पेस (ISS) पहुंचेगा और डॉक करेगा. इसके बाद ये चारों नए अंतरिक्ष यात्री क्रू-9 का कामकाज संभालेंगे. वहीं क्रू-9 के सदस्य 19 मार्च को पृथ्वी की ओर रवाना होंगे. अगर सबकुछ सही रहा तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मार्च में ही धरती पर वापस लौट आएंगे. अगर मौसम अनुकूल रहा तो 19 मार्च को अंतरिक्ष छोड़ने के 2-3 दिन बाद ये यात्री धरती पर पहुंच जाएंगे. ये यात्री जिस सेप्सक्राफ्ट से आएंगे, उसकी लैंडिंग अटलांटिक महासागर में होगी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments