Sunita Williams: नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने सोमवार को कहा कि उनकी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान जो कुछ भी गलत हुआ, उसके लिए कुछ हद तक वे स्वयं जिम्मेदार हैं. अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि वे बोइंग स्टारलाइनर पर पुनः उड़ान भरेंगे. ‘स्पेसएक्स’ ने हाल में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने से अधिक समय तक रहने के बाद धरती पर पहुंचाया है. बोइंग पिछले साल उनके बिना ही पृथ्वी पर लौट आया था.
‘मिशन को अपने परिवार से भी ऊपर रखा’
घर लौटने के बाद अपने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने कहा कि वे लोगों की इतनी दिलचस्पी देखकर आश्चर्यचकित हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि वे केवल अपना काम कर रहे थे और मिशन को स्वयं तथा यहां तक कि अपने परिवार से भी ऊपर रख था.
India is amazing: Sunita Williams pic.twitter.com/l0LNxGIqwh
— Sibu Tripathi 🪂 (@imsktripathi) April 1, 2025
बोइंग की असफल परीक्षण उड़ान पर तोड़ी चुप्पी
विल्मोर ने बोइंग की असफल परीक्षण उड़ान के लिए कुछ हद तक दोष स्वीकार करने में संकोच नहीं किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं. मैंने कुछ सवाल पूछे होते, तो शायद चीजें अलग होतीं. उन्होंने कहा, ऊपर से नीचे तक सभी जिम्मेदार हैं. हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं.’’
"Blame, I don't like that term – but certainly there's responsibility, and you can start with me."
— Sky News (@SkyNews) March 31, 2025
Butch Wilmore refuses to blame anyone specifically for the challenges during the space mission after being stranded for more than nine months on the International Space Station. ⬇️ pic.twitter.com/6JAUOLbYof
विल्मोर और विलियम्स फिर से अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार
दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि वे फिर से स्टारलाइनर में सवार होंगे. उन्होंने कहा, ”हम उन सभी समस्याओं को ठीक करने जा रहे हैं जिनका हमने सामना किया. हम उन्हें सुधारेंगे. हम इसे काम करने लायक बनाएंगे. विल्मोर ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह बिना देर किए फिर से अंतरिक्ष में जाएंगे. विलियम्स ने कहा कि स्टारलाइनर में बहुत क्षमता है और वह इसे सफल होते देखना चाहती हैं. दोनों बुधवार को बोइंग के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे और उड़ान तथा इसकी समस्याओं के बारे में जानकारी देंगे.