NASA’s Crew 10 Mission: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लंबे समय से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ ‘स्पेसएक्स’ का यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया. इसके साथ ही विलियम्स और विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया.

.@NASA+ is live now as the @SpaceX #Crew10 mission aboard the Dragon spacecraft approaches the space station for a 12:07am ET docking on Sunday. https://t.co/ZXrOvv48CL
— International Space Station (@Space_Station) March 16, 2025
अगले सप्ताह तक हो सकती वापसी
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे 4 नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वे कुछ दिन विलियम्स और विल्मोर से स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा.

Shortly after docking to the @Space_Station, Crew-10 was welcomed by an orbital sunrise.
— NASA's Johnson Space Center (@NASA_Johnson) March 16, 2025
Welcome to space, Anne, Nichole, Takuya, and Kirill 🧑🚀 pic.twitter.com/ePL3h2HgSE
विल्मोर और विलियम्स 9 माह से अंतरिक्ष में फंसे
विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से 5 जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे. दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण ये लगभग 9 माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं.

चारों एस्ट्रोनॉट्स 6 महीने रहेंगे अंतरिक्ष स्टेशन पर
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं. वे दोनों सैन्य पायलट हैं. इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं. ये चारों लोग विल्मोर और विलियम्स के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले 6 महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है.

सुनीता विलियम्स लंबे इंतजार के बाद धरती पर आने को तैयार है। बेहद विपरीत हालात में वो कई महीने अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर लटकी रहीं
— Rupesh Gupta (@RupeshGuptaReal) March 16, 2025
लेकिन अपनी जीवटता से मुश्किल घड़ी में आसमान में जंग जीत गईं। #SunitaWilliams pic.twitter.com/X7k4LffDFu