Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियो और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 10...

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियो और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में मिले हथियार

सुकमा (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया. साथ ही उनसे बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार शामिल हैं.

मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था.

एके 47 राइफल समेत कई हथियार बरामद

दल जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पर्वतीय क्षेत्र में था तब DRG के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 10 नक्सलियों का शव, इंसास राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए हैं.

सुरक्षाबलों की उपलब्धि पर सीएम ने जताई खुशी

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का दौर लौट आया है.

साय ने सुरक्षा बलों को उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ रहे हैं.

इस वर्ष मुठभेड़ में अब तक 207 नक्सली ढेर

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने इस वर्ष मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में 207 नक्सलियों को मार गिराया है. इससे पहले 16 नवंबर को राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments