एंकर और पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज की है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक सरकार के एक स्कीम के बारे में गलत तरीके से ख़बर दिखाने को लेकर FIR दर्ज हुई है। चौधरी पर आरोप हैं कि उन्होंने न्यूज चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान ‘सांप्रदायिक सद्भावना’ के खिलाफ साजिश रचने का काम किया है।
बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) के साथ ही “आज तक” न्यूज़ चैनल के खिलाफ भी FIR दर्ज हुई है।
FIR दर्ज होने के बाद पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने एक्स पर लिखा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ़ FIR की जानकारी मिली। सवाल का जवाब FIR ? वो भी ग़ैर ज़मानती धाराओं के साथ। यानी गिरफ़्तारी की पूरी तैयारी.. मेरा सवाल ये था कि स्वावलंबी सारथी योजना में हिंदू समुदाय शामिल क्यों नहीं है? इस लड़ाई के लिए भी मैं तैयार हूँ।
अब अदालत में मिलेंगे..