राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया.इस दौरान भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा,चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा-कांग्रेस तीन चुनाव के बाद भी 3 अंक में नहीं पहुंच पाई.फिर भी इतना खुश है,इसके पीछे वहीं मानसिकता है जिसमें फेल होने वाला बच्चा थर्ड डिवीजन से भी पास हो जाए तो बहुत खुश होता है.
सुधांशु त्रिवेदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर साधा निशाना
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मोदी सरकार की तीसरी बार सत्ता में वापसी और विपक्ष के सरकार बनाने से चूक जाने को लेकर शायर वसीम बरेलवी की गजल की कुछ लाइनें पढ़ी.कहा-दरिया का सारा नशा उतरता चला गया, वह डुबाता रहा और मैं उभरता चला गया.मंजिल समझ के बैठ गए जिनको चंद लोग, मैं ऐसे रास्तों से गुजरता चला गया.
‘नेहरू और मोदी की तुलना नहीं हो सकती’
भाजपा सांसद ने नेहरू और मोदी की तुलना पर जवाब दिया,कहा-नेहरू और मोदी की कभी तुलना नहीं हो सकती.क्यों कि पीएम मोदी सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री बने और कांग्रेस में सर्वसम्मति के बगैर नेहरू पीएम बनें.
‘जो राम के होने का सबूत मांगते थे आज खुद सबूत दे रहे हैं’
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग पहले कहते थे राम हुए थे, इसका सबूत दो, वो लोग आज उत्तर से लेकर दक्षिण तक राम से जुड़े सबूत दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 30 साल पहले कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा ने मिलकर सरकार बनाई थी.तब एक नारा लगा था,’मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्री राम.’ हम तभी हवा में नहीं उड़े थे और कुछ समय बाद ही अपनी सरकार बना कर दिखा दी थी.’