Tuesday, December 23, 2025
HomePush Notification'अमेरिका के नेतृत्व वाली शांति वार्ता में काफी ठोस प्रगति हुई', राष्ट्रपति...

‘अमेरिका के नेतृत्व वाली शांति वार्ता में काफी ठोस प्रगति हुई’, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बोले-‘यूक्रेन की करीब 90% मांगें मसौदा समझौतों में शामिल’

Russia Ukraine Peace Talk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर अमेरिका के नेतृत्व वाली शांति वार्ता में ठोस प्रगति हुई है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी मसौदा समझौतों में यूक्रेन की करीब 90% मांगें शामिल हैं, हालांकि सभी पक्षों की इच्छाएं पूरी होना मुश्किल है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौते के लिए अमेरिका द्वारा पेश किए गए शुरुआती मसौदे कीव की कई मांगों को पूरा करते हैं. जेलेंस्की ने हालांकि संकेत दिया कि लगभग 4 साल से जारी इस युद्ध को समाप्त करने के लिए होने वाली वार्ताओं में दोनों पक्षों की सभी इच्छाएं पूरी होने की संभावना कम ही है.

इस फेज में काफी ठोस प्रगति हुई: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने समझौते की कोशिश कर रहे अमेरिकी अधिकारियों के साथ हुई हालिया बातचीत के बारे में कहा, ‘कुल मिलाकर, इस चरण में काफी ठोस प्रगति नजर आ रही है.’ जेलेंस्की ने कीव में पत्रकारों से कहा, ‘कुछ बातें ऐसी हैं जिनके लिए हम शायद अभी तैयार नहीं हैं और मुझे यकीन है कि कुछ बातें ऐसी होंगी जिनके लिए रूसी भी तैयार नहीं हैं.’

स्टीव विटफॉक ने भी बातचीत को सार्थक बताया था

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई महीनों से शांति समझौता कराने की कोशिशों में जुटे हैं लेकिन रूस और यूक्रेन की परस्पर विरोधाभासी मांगों के कारण वार्ताएं अटक गई हैं. अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ ने हालांकि रविवार को कहा था कि उन्होंने फ्लोरिडा में यूक्रेनी और यूरोपीय प्रतिनिधियों के साथ उपयोगी और सार्थक बातचीत की.

‘यूक्रेन की करीब 90 प्रतिशत मांगें मसौदा समझौतों में शामिल’

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की लगभग 90 प्रतिशत मांगें मसौदा समझौतों में शामिल कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित समझौते का आधार 20 बिंदुओं की एक योजना है. इसके अलावा, यूक्रेन, यूरोपीय देशों और अमेरिका के बीच सुरक्षा गारंटियों से संबंधित एक रूपरेखा दस्तावेज भी है तथा अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली द्विपक्षीय सुरक्षा गारंटियों पर एक अलग दस्तावेज भी है.

जेलेंस्की ने कई अहम बिंदुओं का उल्लेख किया जिनमें यूक्रेनी सेना की संख्या 8,00,000 बनाए रखना, यूरोपीय संघ की सदस्यता तथा फ्रांस एवं ब्रिटेन के नेतृत्व में और अमेरिका की मदद से यूरोपीय बलों द्वारा हवा, जमीन और समुद्र में यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना शामिल है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी टीम अब रूसी दूतों के साथ बातचीत कर रही है और अमेरिका ने अनुरोध किया है कि बातचीत के विवरण सार्वजनिक नहीं किए जाएं.

ये भी पढ़ें: India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश उच्चायोग ने भारत में वीजा सेवाएं की सस्पेंड, हाई कमीशन के आगे चिपकाया नोटिस

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular