उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र देवराज की मौत हो गई है. चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद छात्र को बचाया नहीं जा सका.अस्पताल में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. कलेक्टर और एसपी भी अस्पताल पहुंच गए हैं.आपको बता दें कि उदयपुर में सरकारी स्कूल के 2 छात्रों के बीच विवाद हुआ था जिसने बाद ने उग्र रूप ले लिया था, एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था.
मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
सांप्रदायिक तनाव के बीच जिले के कई इलाकों में रविवार को भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. इस बीच, हमले में घायल हुए छात्र के परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग रविवार को यहां मुखर्जी नगर चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय तक रैली निकाली थी. उन्होंने उन्हें अस्पताल में घायल छात्र से मिलने नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था.
आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर एक्शन
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र व उसके पिता को पुलिस ने डिटेन कर लिया है.प्रशासन ने आरोप छात्र के घर पर भी बुलडोजर चला दिया है. प्रशासन ने दो बार नेटबंदी की है. आज रात 10 बजे तक नेटबंदी है. लेकिन अब छात्र की मौत से तनाव बढ़ सकता है ऐसे में नेटबंदी का बढ़ना तय माना जा रहा है.