Wednesday, January 15, 2025
Homeजयपुरगुर्जर समाज के कद्दावर नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

गुर्जर समाज के कद्दावर नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 फीसदी आरक्षण मूल ओबीसी को देने की घोषणा क्या की जाट समाज कांग्रेस से नाराज हो गया, दूसरी ओर गुर्जर समाज ने भाजपा का दामन थामना शुरू कर दिया है। इसकी बानगी शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में देखने को मिली, जहां गुर्जर समाज के दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। ऐसा लग रहा है कि सीएम अशोक गहलोत की ओबीसी वर्ग से चुनावी फायदा लेने की रणनीति को पंचर करने के लिए भाजपा ने काम शुरू कर दिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने गुर्जर समाज के दिग्गज नेताओं, सेवानिवृत्त प्रशासनिक-न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारी नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

इन अफसर-नेताओं ने जॉइन की बीजेपी

भाजपा का दामन थामने वालों में सेवानिवृत्त न्यायाधीश किशन लाल गुर्जर, पूर्व पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश पवन कुमार जैन, अनिता कटारा, युगवीर पटेल, पूर्व कृषि निदेशक सुभाष सिंह, अतर सिंह गुर्जर, सुशीला खैरवा, सीएम गहलोत के पूर्व ओएसडी महेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक मोतीलाल खरेरा, गोपीचंद गुर्जर, मृदुरेखा चौधरी, प्रोफेसर भरत सिंह, डॉ. दिनेश यादव, कर्मचारी नेता महेश कुमार व्यास और डॉ. किशन लाल मेघवाल, राजगिरी महाराज, विजय सिंह, मिश्रीनाथ, राजन राजावत, चाकसू गुर्जर समाज अध्यक्ष रामसहाय रावत, देवकरण सरपंच, राजाराम गुर्जर और भगवान सिंह गुर्जर शामिल हैं। भाजपा जॉइन करने वाले अफसर-नेता अजमेर, भरतपुर, अलवर और जयपुर ग्रामीण सहित अन्य स्थानों से ढोल नंगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का गुर्जर सहित ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments