Earthquake: दिल्ली NCR में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. इस दौरान लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके सुबह 9.04 बजे आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था.
डर कर घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप के झटकों से दिल्ली-NCR के साथ हरियाणा का गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत सहित लगभग पूरे प्रदेश में लोग दहशत में आ गए. इसके अलावा यूपी के गाजियाबाद और नोएडा समेत पश्चिमी यूपी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हरियाणा के गुरुग्राम फरीदाबाद में भूकंप के झटके इतने तेज महसूस किए गए कि डरकर लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागने लगे.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में भी इसके तेज़ झटके महसूस किए गए.
हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में भी इसके तेज़ झटके महसूस किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
(तस्वीर: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ) pic.twitter.com/dcIPRKr1VK
भूकंप के बाद लोगों की सामने आए रिएक्शन
भूकंप आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया, टीवी चैनल के जरिए सामने आई हैं. जिसमें लोगों ने बताया कि भूकंप के झटकों से वो काफी डर गए. घरों से बाहर आ गए. कुछ लोग इस दौरान अपने ऑफिसों की ओर जा रहे थे. भूकंप की खबर से वो लोग भी सहम गए.
दिल्ली में एक व्यक्ति ने कहा, “हमने भूकंप महसूस हुआ. काफी तेज़ भूकंप था. काफी डर लगा. मैं गाड़ी में था, मेरी गाड़ी हिल रही थी.”
#WATCH हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे भारतीय समयानुसार 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
दिल्ली में एक व्यक्ति ने कहा, "हमने भूकंप महसूस हुआ। काफी तेज़ भूकंप था। काफी डर लगा। मैं गाड़ी में था, मेरी गाड़ी हिल रही थी…" pic.twitter.com/nAwjzeijTo
झज्जर में एक व्यक्ति ने बताया, “अचानक सब कुछ हिलने लगा. बहुत डर लगा. हम जल्दी से बाहर आए.इससे पहले भूकंप का इतना तेज़ झटका कभी महसूस नहीं किया.”
#WATCH हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9.04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में भी तेज़ झटके महसूस किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
झज्जर में एक व्यक्ति ने बताया, "अचानक सब कुछ हिलने लगा। बहुत डर लगा। हम जल्दी से बाहर आए…इससे पहले भूकंप का इतना तेज़ झटका… pic.twitter.com/fKjlAYBA8z