Friday, October 10, 2025
HomePush NotificationPhilippines Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी फिलीपींस की धरती, 7.6...

Philippines Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी फिलीपींस की धरती, 7.6 रही तीव्रता, सुनामी की भी चेतावनी जारी, देखें Video

Philippines Earthquake: फिलीपींस में शुक्रवार सुबह जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई है। भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि इसके केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं।

Earthquake in Philippines: दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार सुबह जोरदार भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है और 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई है. फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप संस्थान के मुताबिक, भूकंप का केंद्र समुद्र में मनाय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में दावाओ ओरिएंटल प्रांत के पास स्थित था.

सुनामी की चेतावनी की गई जारी

होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के कारण इसके केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है. हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि इससे बड़े पैमाने पर सुनामी का खतरा नहीं है. सुनामी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र के पास कुछ फिलीपींस तटों पर सामान्य ज्वार से 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है.

30 सितंबर को आए भूकंप में गई थी 74 लोगों की जान

इससे पहले 30 सितंबर को भी फिलीपींस में 6.9 तीव्रता वाला भूकंप आया था. जिसमें 74 लोगों की जान चली गई थी. कई घर और इमारतें धराशायी हो गईं थी. बता दें कि फिलीपींस दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है. यह प्रशांत महासागर के ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है. यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज आज दूसरे टेस्ट में होंगे आमने सामने, मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular