Monday, September 15, 2025
HomePush Notification'अपराधी को हम छोड़ेंगे नहीं', अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की...

‘अपराधी को हम छोड़ेंगे नहीं’, अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, जानें घटना के लिए किसको ठहराया जिम्मेदार

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास में भारतीय मूल के होटल प्रबंधक चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की हत्या पर दुख जताते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी के साथ ट्रंप ने बाइडन नीत पूर्ववर्ती सरकार की इमिग्रेशन नीतियों की कड़ी आलोचना की और हमलावर को अवैध अप्रवासी बताया।

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के होटल प्रबंधक चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया को एक सम्मानित व्यक्ति बताया, जिनकी पिछले सप्ताह डलास में सिर कलम कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. ट्रंप ने कहा कि अपराधी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर’ का मुकदमा चलाया जाएगा.

कर्नाटक निवासी चंद्र मौली की टेक्सास में कर दी थी हत्या

टेक्सास प्रांत में 10 सितंबर को ‘डाउनटाउन सुइट्स’ होटल में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद, मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की उनके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने उनकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर हत्या कर दी थी.

ट्रंप ने बाइडेन की इमिग्रेशन नीतियों की आलोचना की

इस घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में ट्रंप ने जो बाइडन नीत पूर्ववर्ती सरकार की इमिग्रेशन नीतियों की कड़ी आलोचना की और हमलावर को अवैध अप्रवासी बताया, जिसे उनके अनुसार देश से पहले ही निकाल देना चाहिए था.

अपराधी पर कानून के अनुसार सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी: ट्रंप

ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा, ‘टेक्सास के डलास में चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबर मिली. वह एक सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्हें उनकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से मार दिया गया. यह हत्या क्यूबा से आए एक अवैध प्रवासी ने की, जिसे कभी हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस हिरासत में मौजूद इस अपराधी पर कानून के अनुसार सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस पर ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर’ का मुकदमा चलेगा.’

आरोपी कई गंभीर मामलों में हो चुका गिरफ्तार

ट्रंप ने बताया कि आरोपी पहले भी बच्चों के यौन शोषण, कार चोरी और जबरन बंधक बनाने जैसे गंभीर अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है. उन्होंने कहा कि क्यूबा ने इस खतरनाक अपराधी को अपने देश में वापस लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे अमेरिकी इमिग्रेशन एवं सीमा शुल्क विभाग (ICE) की हिरासत से रिहा कर दिया गया.

अवैध प्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी: ट्रंप

ट्रंप ने इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘निश्चित रहें, मेरे कार्यकाल में इन अवैध प्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी. गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी, बॉर्डर प्रमुख टॉम होमन और मेरी सरकार के कई अन्य लोग अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए बेहद प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं.’

सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने नागमल्लैया की हत्या पर जताया दुख

सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने नागमल्लैया की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि नागमल्लैया एक मेहनती भारतीय-अमेरिकी नागरिक थे. उन्होंने कहा, ‘मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. अपराधी को कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें: भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ नया एंटी सबमरीन वॉरशिप, हिंद महासागर में कांपेंगे दुश्मन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular