Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के होटल प्रबंधक चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया को एक सम्मानित व्यक्ति बताया, जिनकी पिछले सप्ताह डलास में सिर कलम कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. ट्रंप ने कहा कि अपराधी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर’ का मुकदमा चलाया जाएगा.
कर्नाटक निवासी चंद्र मौली की टेक्सास में कर दी थी हत्या
टेक्सास प्रांत में 10 सितंबर को ‘डाउनटाउन सुइट्स’ होटल में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद, मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की उनके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने उनकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर हत्या कर दी थी.
ट्रंप ने बाइडेन की इमिग्रेशन नीतियों की आलोचना की
इस घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में ट्रंप ने जो बाइडन नीत पूर्ववर्ती सरकार की इमिग्रेशन नीतियों की कड़ी आलोचना की और हमलावर को अवैध अप्रवासी बताया, जिसे उनके अनुसार देश से पहले ही निकाल देना चाहिए था.
अपराधी पर कानून के अनुसार सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी: ट्रंप
ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा, ‘टेक्सास के डलास में चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबर मिली. वह एक सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्हें उनकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से मार दिया गया. यह हत्या क्यूबा से आए एक अवैध प्रवासी ने की, जिसे कभी हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस हिरासत में मौजूद इस अपराधी पर कानून के अनुसार सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस पर ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर’ का मुकदमा चलेगा.’
US President Donald Trump posts, "I am aware of the terrible reports regarding the murder of Chandra Nagamallaiah, a well respected person in Dallas, Texas, who was brutally beheaded, in front of his wife and son, by an ILLEGAL ALIEN from Cuba who should have never been in our… pic.twitter.com/KqFjQz4FiC
— ANI (@ANI) September 15, 2025
आरोपी कई गंभीर मामलों में हो चुका गिरफ्तार
ट्रंप ने बताया कि आरोपी पहले भी बच्चों के यौन शोषण, कार चोरी और जबरन बंधक बनाने जैसे गंभीर अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है. उन्होंने कहा कि क्यूबा ने इस खतरनाक अपराधी को अपने देश में वापस लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे अमेरिकी इमिग्रेशन एवं सीमा शुल्क विभाग (ICE) की हिरासत से रिहा कर दिया गया.
अवैध प्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी: ट्रंप
ट्रंप ने इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘निश्चित रहें, मेरे कार्यकाल में इन अवैध प्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी. गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी, बॉर्डर प्रमुख टॉम होमन और मेरी सरकार के कई अन्य लोग अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए बेहद प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं.’
सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने नागमल्लैया की हत्या पर जताया दुख
सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने नागमल्लैया की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि नागमल्लैया एक मेहनती भारतीय-अमेरिकी नागरिक थे. उन्होंने कहा, ‘मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. अपराधी को कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें: भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ नया एंटी सबमरीन वॉरशिप, हिंद महासागर में कांपेंगे दुश्मन