Share Market Update: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 855 अंक से अधिक के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,100 अंक के पार पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली के साथ कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद बैंक और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,000 अंक के ऊपर 79,408.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,081.85 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 273.90 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,125.55 अंक पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट्स और नेस्ले शामिल हैं.
HDFC बैंक के शेयर में 1 प्रतिशत से अधिक तेजी
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. इसका कारण बैंक का एकीकृत शुद्ध मार्च तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये रहा. इन्फोसिस के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. इसका कारण कंपनी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 3.3 प्रतिशत बढ़ा है. इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 2 प्रतिशत मजबूत हुआ. इससे बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। हांगकांग का बाजार बंद था. अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. अमेरिका शेयर बाजार ‘गुड फ्राइडे’ के कारण शुक्रवार को बंद रहे.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.71 प्रतिशत टूटकर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
इसे भी पढ़ें: SpaDeX Mission: ISRO ने दूसरी बार डॉकिंग में हासिल की सफलता, 2 सैटेलाइट को फिर जोड़ा, ऐसा करने वाला भारत चौथा देश