Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को सकारात्मक शुरुआत के बाद फिर गिरावट के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 147.53 अंक की बढ़त के साथ 82,307.50 अंक पर और एनएसई निफ्टी 48.5 अंक चढ़कर 25,250.85 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, शुरुआती सौदों के बाद दोनों बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ 81,950 अंक पर और निफ्टी 80 अंक फिसलकर 25,130 अंक पर आ गया.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एशियन पेंट्स, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट और सन फार्मा के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में फायदा
हालांकि, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर में बढ़त दर्ज की गई.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,910.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें: Indore Building Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 मंजिला इमारत ढही, दो लोगों की मौत, 12 घायल, 4 की हालत गंभीर