मुंबई। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का रुख रहा. कारोबारियों का कहना है कि कि बाजार वैश्विक और घरेलू दोनों तरह के घटनाक्रमों से संकेत मिलने का इंतजार कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 224.28 अंक चढ़कर 77,297.72 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 81.55 अंक की बढ़त के साथ 23,426.30 अंक पर रहा. हालांकि, जल्द ही दोनों नकारात्मक दायरे में आ गए. बीएसई सेंसेक्स 309.55 अंक की गिरावट के साथ 76,763.89 पर, जबकि निफ्टी 41.45 अंक फिसलकर 23,303.30 अंक पर कारोबार करने लगा.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में लाभ
अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, सन फार्मास्युटिकल्स, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर लाभ में रहे.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर बंद थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,336.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.